नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी को पीछे छोड़ते हुए अंबेडकर यूनिवर्सिटी नेे स्नातक कोर्स के लिए अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी। बुधवार को जारी लिस्ट में इतिहास, साइकोलोजी और सोशियोलोजी में दाखिला लेने के लिए इच्छुक दिल्ली से बाहर के विद्यार्थियों के लिए 100 प्रतिशत कटऑफ रखा गया है। पिछले साल के मुकाबले दिल्ली के छात्र-छात्राओं के लिए कटऑफ कम रखी गई है।
राजकीय यूनिवर्सिटी होने के चलते, 85 प्रतिशत सीटें दिल्ली के छात्र-छात्राओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं। यूनिवर्सिटी दिल्ली और दिल्ली से बाहर के छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कटऑफ लिस्ट जारी करती है। साथ ही, अलग अलग कोर्स के लिए भी अलग कटऑफ लिस्ट जारी की जाती हैं।
एडमिशन कश्मीरी गेट और करमपुरा कैंपस में किए जा रहे हैं। स्नातक कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में 445 सीटें हैं। इनमें से 245 सीटें कश्मीरी गेट कैंपस और 200 सीटें करमपुरा कैंपस के लिए रखी गई हैं।