
DU Admission
नई दिल्ली। सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अपनी कटऑफ का ऐलान कर दिया है। कॉलेज का टॉप कोर्स इंग्लिश ऑनर्स इस बार भी टॉप पर है, इसकी कटऑफ 99% तक पहुंची है। कॉलेज के एक और फेवरिट कोर्स इकनॉमिक्स ऑनर्स में इस बार कटऑफ 98.25% है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस में 11 कोर्सेज की 420 सीटों के लिए एडमिशन होंगे।
स्टीफंस हर कोर्स के लिए बेस्ट फोर सब्जेक्ट्स में ह्मुमैनिटीज, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए अलग अलग कटऑफ निकालता है। जनरल और अलग-अलग रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए भी यह अलग-अलग है। इंग्लिश की कटऑफ ने फिर साबित किया है कि यह हमेशा टॉप चॉइस रहेगा। जनरल कैटिगरी में कॉमर्स के लिए यह 99%, साइंस के लिए 98 और ह्मुमैनिटीज के लिए 97.5% में एडमिशन मिलेंगे। इसमें इंग्लिश कोर 90% या इलेक्टिव इंग्लिश 85% है। रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए भी यह 97% तक गई है।
जनरल कैटिगरी में बीए प्रोग्राम के लिए कटऑफ 97% कॉमर्स तक गई है। साइंस के लिए यह 96.5 और ह्युमैनिटीज के लिए 96% है। रिजर्व्ड कैटिगरी में भी यह 95 तक गई है। इकनॉमिक्स ऑनर्स में कॉमर्स के लिए 98.25%, साइंस के लिए 97.25 और ह्यमैनिटीज के लिए 96.75% तक गई है। रिजर्व्ड कैटिगरी में यह 94.25% तक गई है।
मैथ्स में यह साइंस और कॉमर्स के लिए 97% और ह्ममैनिटीज के लिए 96% तक पहुंची है। हिस्ट्री में भी यह 98% तक गई है, फिलॉसफी 97%, संस्कृत 80%, केमिस्ट्री 96.33%, फिजिक्स 97.33%, बीएससी प्रोग्राम (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री) में 95.33% और बीएससी प्रोग्राम (मैथ्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस) में यह 96.33% तक कई है। स्टीफंस में इस बार करीब 25000 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 4 हजार से भी ज्यादा ऐप्लिकेशन इंग्लिश ऑनर्स के लिए ही है।
Published on:
19 Jun 2016 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
