18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंट स्टीफंस कॉलेज का कट ऑफ जारी, 99% के साथ अंग्रेजी ऑनर्स टॉप पर

स्टीफंस हर कोर्स के लिए बेस्ट फोर सब्जेक्ट्स में ह्मुमैनिटीज, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए अलग अलग कटऑफ निकालता है, जनरल और अलग-अलग रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए भी यह अलग-अलग है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

Jun 19, 2016

DU Admission

DU Admission

नई दिल्ली। सेंट स्टीफंस कॉलेज ने अपनी कटऑफ का ऐलान कर दिया है। कॉलेज का टॉप कोर्स इंग्लिश ऑनर्स इस बार भी टॉप पर है, इसकी कटऑफ 99% तक पहुंची है। कॉलेज के एक और फेवरिट कोर्स इकनॉमिक्स ऑनर्स में इस बार कटऑफ 98.25% है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस में 11 कोर्सेज की 420 सीटों के लिए एडमिशन होंगे।

स्टीफंस हर कोर्स के लिए बेस्ट फोर सब्जेक्ट्स में ह्मुमैनिटीज, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए अलग अलग कटऑफ निकालता है। जनरल और अलग-अलग रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए भी यह अलग-अलग है। इंग्लिश की कटऑफ ने फिर साबित किया है कि यह हमेशा टॉप चॉइस रहेगा। जनरल कैटिगरी में कॉमर्स के लिए यह 99%, साइंस के लिए 98 और ह्मुमैनिटीज के लिए 97.5% में एडमिशन मिलेंगे। इसमें इंग्लिश कोर 90% या इलेक्टिव इंग्लिश 85% है। रिजर्व्ड कैटिगरी के लिए भी यह 97% तक गई है।

जनरल कैटिगरी में बीए प्रोग्राम के लिए कटऑफ 97% कॉमर्स तक गई है। साइंस के लिए यह 96.5 और ह्युमैनिटीज के लिए 96% है। रिजर्व्ड कैटिगरी में भी यह 95 तक गई है। इकनॉमिक्स ऑनर्स में कॉमर्स के लिए 98.25%, साइंस के लिए 97.25 और ह्यमैनिटीज के लिए 96.75% तक गई है। रिजर्व्ड कैटिगरी में यह 94.25% तक गई है।

मैथ्स में यह साइंस और कॉमर्स के लिए 97% और ह्ममैनिटीज के लिए 96% तक पहुंची है। हिस्ट्री में भी यह 98% तक गई है, फिलॉसफी 97%, संस्कृत 80%, केमिस्ट्री 96.33%, फिजिक्स 97.33%, बीएससी प्रोग्राम (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री) में 95.33% और बीएससी प्रोग्राम (मैथ्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस) में यह 96.33% तक कई है। स्टीफंस में इस बार करीब 25000 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 4 हजार से भी ज्यादा ऐप्लिकेशन इंग्लिश ऑनर्स के लिए ही है।

ये भी पढ़ें

image