
Delhi university
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने सोमवार को स्नातक कोर्सेस के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी। छात्र-छात्राएं डीयू की वेबसाइट पर इस लिस्ट को देख सकते हैं। करीब सभी कॉलेजों की कटऑफ में गिरावट देखी गई है। हालांकि, कुछ कॉलेजों ने बी.कॉम और इकोनोमिक्स ऑनर्स में दाखिला बंद कर दिया है।
यूनिवर्सिटी को 63 कॉलेजों की 54 हजार सीटों के लिए 2.5 लाख आवेदन पत्र मिले थे। लिस्ट से पता चलता है कि कुछ जाने माने कॉलेजों में सीटें खाली हैं। पिछले सालों से अलग कदम उठाते हुए डीयू के किसी भी कॉलेज ने इस बार पिछले हफ्ते जारी पहली लिस्ट में कट ऑफ 100 प्रतिशत नहीं रखी।
दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए छात्र-छात्राओं के पास तीन दिन है जिसके बाद यूनिवर्सिटी 11 जुलाई को तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी करेगी। उल्लेखनीय है कि डीयू ने 29 जून को देश शाम को पहली लिस्ट जारी की थी।
Published on:
05 Jul 2016 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
