
Convocation
देहरादून. एफआरआई देहरादून के दीक्षान्त सभागार में बुधवार को आयोजित चौथे दीक्षान्त समारोह में वन अनुसंधान संस्थान (डीम्ड) यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्राओं को वानिकी के विभिन्न विषयों में कुल 1622 उपाधियां प्रदान की गईं। विभिन्न कोर्सों में टॉपर रहे छात्रों को 29 स्वर्ण पदक भी दिए गए। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सचिव अजय नारायण झा ने डिग्री धारकों का आह्वान किया कि वे इस विश्वविद्यालय में विकसित की प्रतिभा तथा अर्जित ज्ञान का उपयोग वानिकी क्षेत्र की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने में करें।
समारोह के विशेष अतिथि सिद्धांत दास, महानिदेशक, वन तथा विशेष सचिव, भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने वनोत्पादकता वृद्धि, आजीविका सुरक्षा, उद्योगों को कच्चे माल की सतत् आपूर्ति, प्रदूषण प्रबंधन तथा जलवायु परिवर्तन आदि जैसे ज्वलंत मुद्दों पर मंत्रालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा.एस.सी. गैरोला ने भारत में वानिकी शिक्षा के उन्नयन के लिए भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् देहरादून की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।
राजस्थान यूनिवर्सिटी : टॉपर्स कर रहे दीक्षांत समारोह का इंतजार
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के सत्र २०१५-१६ के टॉपर्स को स्वर्ण पदक मिलने का इंतजार है। विवि का दीक्षांत समारोह कैलंडर के मुताबिक जुलाई में होना था लेकिन अभी तक तिथि का भी पता नहीं है। हर साल दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र दिया जाता है। समय रहते समारोह नहीं हुआ तो सेमेस्टर परीक्षाएं आने से इसमें बाधा आ सकती है। अभी पिछले सत्र का ही दीक्षांत समारोह नहीं हुआ और २०१६-१७ के टॉपर्स भी पासआउट हो चुके हैं।
गुरुजन ने भी ली थी डिग्री
२०१५ में विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में कई ऐसे लोगों ने डिग्रियां लीं जिनके शिष्य भी उनके साथ डिग्री लेने पहुंचे थे। इसके बाद २०१६ में भी समारोह आयोजित किया गया। सालों बाद शुरू हुआ समारोह एक बार फिर से खटाई में पड़ता नजर आ रहा है।
५०० को मिलेगा पदक
विश्वविद्यालय में होने वाले २८ वें दीक्षांत समारोह में करीब ५०० स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जिनकी लागत करीब तीस लाख रुपए होगी। ये पदक अलग-अलग विषयों में टॉपर्स, पीएचडी व डी-लिट् की उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दिए जाएंगे।
्रदीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल और कुलाधिपति कल्याण सिंह को पत्र लिखा है। नवंबर के पहले सप्ताह में दीक्षांत समारोह करवा कर विद्यार्थियों को डिग्री और स्वर्ण पदक दे दिए जाएंगे। प्रो. आर के कोठारी, कुलपति, राजस्थान विवि
Published on:
04 Oct 2017 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
