22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google Free Courses: गूगल की मदद से डिजिटल मार्केटिंग में बनाएं करियर, फ्री में करें ये 7 कोर्स

जानिए गूगल के 7 कोर्स के बारे में। इन कोर्स का फायदा बिजनेसमैन और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को भी होता है। गूगल के इन फ्री कोर्स सर्टिफिकेशन से आप अपना रेवन्यू बढ़ा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
google_free_courses.jpg

Google Free Courses

आज के समय में कोई भी बैठा रहना पसंद नहीं करता है। हर दिन लोग कुछ-न-कुछ सीखते रहते हैं। ऐसे में आज हम 7 कोर्स के बारे में बताएंगे, जो गूगल फ्री में कराता है। इन कोर्स का फायदा बिजनेसमैन और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को भी होता है। गूगल के इन फ्री कोर्स सर्टिफिकेशन (Google Free Course Certification) से आप अपना रेवन्यू बढ़ा सकते हैं।

गूगल एड सर्च सर्टिफिकेशन एक प्रोफेशनल कोर्स है। इस कोर्स की मदद से आप Google Ads की बुनियादी बातों को समझ सकते हैं। गूगल इस कोर्स का सर्टिफिकेशन 22 भाषाओं में देता है। इस कोर्स की मदद से आप अपने ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

इस कोर्स के जरिए आप इफेक्टिव डिस्प्ले स्ट्रेटजी को समझ पाएंगे। साथ ही कैंपेन की मदद से एक विशेष मार्केटिंग में मदद मिलेगी। इस कोर्स की सहायता से आप अपने बिजनेस के लिए सही टारगेट ऑडियंस चुन सकते हैं।

इस कोर्स में आपको यूट्यूब और गूगल वीडियो से जुड़े विज्ञापन के बारे में बताया जाता है। विज्ञापन के सिद्धांतों और उससे जुड़ी जानकारी दी जाती है। आजकल ये कोर्स बहुत डिमांड में है।

इस कोर्स की मदद से आपको शॉपिंग एड्स के बारे में सभी जानकारी मिलेगी। ये कोर्स उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, जिन्हें खुद का ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना हो।

गूगल एड एप्स सर्टिफिकेशन कोर्स की मदद से आप अपने विज्ञापन को ठीक उस समय यूजर तक पहुंचा सकते हैं, जब उन्हें इस एड की सबसे ज्यादा जरूरत हो। इन्हीं गुणों का इस्तेमाल कर गूगल आपको वो चीजें दिखाता है, जो आप एक समय पर सर्च कर रहे होते हैं।

इस कोर्स की मदद से आप डिजिटल एड की क्षमता को बढ़ाने में एकस्पर्ट बन जाएंगे। कई युवा इस कोर्स के जरिए आकर्षक कमाई कर रहे हैं।

इस लिस्ट में शॉपिंग एड सर्टिफिकेशन भी है। गूगल का ये कोर्स आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसकी मदद से आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं।