
Career After Graduation
Career After Graduationआज ज्यादतर युवा मैनेजमेंट में कॅरियर बनाने के बारे में विचार कर रहे हैं। इस फील्ड में इतनी ब्रांच हो गई हैं कि कोई भी इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता। कुछ इसी तरह आप इन्वेस्टमेंट मैनेजर बनकर भी पद और प्रतिष्ठा हासिल कर सकते हैं। यदि आपकी रुचि भी इस क्षेत्र में है और इसमें कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो संबंधित कोर्स करके शानदार कॅरियर बनाएं।
पैसे को निवेश करना हमेशा से एक उलझन भरा काम रहा है। इस काम में करिए लोगों की मदद।
आज के समय में लोग अपने पैसे को सही जगह पर निवेश करके लाभ कमाना चाहते हैं। इस काम में इन्वेस्टमेंट मैनेजर की सलाह काफी फायदेमंद होती है। इसके विशेषज्ञ शेयर, फंड, रियल स्टेट आदि में लोगों, संस्थाओं, कंपनियों, संगठनों का पैसा लगवाकर उन्हें लाभ दिलाते हैं।
कोर्स Career Curses After Graduation
पंजाब विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ और दिल्ली विश्वविद्यालय सहित कई यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स इन फाइनेंस एंड कंट्रोल कोर्स चलाया जा रहा है। इसके अलावा फाइनेंशियल एंड इन्वेस्टमेंट एनालिसस में बैचलर डिग्री भी हासिल की जा सकती है। बहुत से संस्थान इससे संबंधित डिस्टेंस लर्निंग के कोर्स भी चला रहे हैं। दो वर्षीय एमबीए कार्यक्रम के अंतर्गत भी इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट की शिक्षा ली जा सकती है।
कॅरियर के आयाम Investment manager
इन्वेस्टमेंट मैनेजर बनकर आप कॅरियर को नई ऊंचाई दे सकते हैं, क्योंकि इनकी मांग सभी इन्वेस्टमेंट सेक्टर में है। इन्वेस्टमेंट मैनेजर पेंशन, फंड और इंश्योरेंस सेक्टर में काफी अच्छी भूमिका निभाते हैं। इन्वेस्टमेंट मैनेजर को शुरुआती दौर में 12000 से 15000 हजार तक का वेतन मिलता है। अनुभव बढऩे के साथ वेतन में भी इजाफा होता जाता है। इस क्षेत्र में वही लोग सफल हो सकते हैं, जिनके पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल तो है ही, साथ ही साथ जो लोगों को उनके नफा-नुकसान के बारे में आसानी से समझाने की भी काबिलियत रखते हैं।
शैक्षणिक योग्यता Education Qualification For Investment manager
इस कोर्स को करने के लिए वही स्टूडेंट्स योग्य हैं, जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन पूरी कर लिया है। अगर आप 12वीं या समकक्ष हैं तो भी आप एंट्री कर सकते हैं। कुछ संस्थानों में अलग-अलग कोर्स और प्रवेश के मानक हैं, लेकिन एंट्रेंस एग्जाम सभी संस्थानों में होते हैं। कुछ संस्थान गु्रप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू भी लेते हैं। कई संस्थानों में इस योग्यता के साथ कुछ सालों का किसी कंपनी में काम का अनुभव भी मांगा जाता है। वैसे इस क्षेत्र में जाने वाले अधिकतर लोग कॉमर्स एजुकेशन की बैकग्राउंड से ही आते हैं।
प्रमुख संस्थान
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, हरियाणा
सिक्किम मनिपाल यूनिवर्सिटी, सिक्किम
पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी, पंजाब
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र
द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटी ऑफ इंडिया, दिल्ली
Published on:
06 Jun 2018 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
