
Career tips in hindi
Career Tips In Hindi कामकाजी महिलाएं कई बार परिवार के लिए काम से एक लंबा ब्रेक लेती हैं, तो दुबारा काम पर जाने में थोड़ा झिझकती हैं। लेकिन योग्यता और अनुभव की बदौलत महिलाएं काम में वापसी को आसान बना सकती हैं।
अगर आप एक कामकाजी महिला हैं और आपने नौकरी से एक लंबा ब्रेक लिया है, तो आपके लिए खुशखबर है। अब कंपनियां वर्कप्लेस को दुबारा ज्वॉइन करने वाली अनुभवी महिलाओं के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जानते हैं, किस तरह से आप दफ्तर में सफलतापूर्वक वापसी कर सकती हैं।
आत्मविश्वास है सदा के लिए
अगर आप ऑफिस में एक बार फिर काम पर जा रही हैं, तो कभी भी इस बात को लेकर शर्म महसूस नहीं करें कि आपने लंबा ब्रेक लिया था। कंपनी ने आपकी योग्यताओं को देखकर ही हायर किया था। कॉर्पोरेट वल्र्ड में आपको 100 फीसदी जीत की उम्मीद के साथ वापसी करनी चाहिए, तभी आप बदलती परिस्थितियों में खुद को ढाल पाएंगी। अगर आप आत्मविश्वास से काम लेंगी, तो झिझक या इमोशनल वीकनेस आप पर हावी नहीं होगी। एक महिला होने के नाते आपको अपनी ताकत और कमजोरियों पर भी गौर करना चाहिए।
नेटवर्किंग की मदद
कई महिलाओं के लिए नेटवर्किंग अच्छा शब्द नहीं है। महिलाएं सोचती हैं कि क्या मेरी स्किल्स आज भी मार्केटेबल हैं भी या नहीं? लेकिन इस तरह की सोच बेबुनियाद है। आपके पास हुनर है, तभी आप पहले भी खुद को साबित कर पाई थीं। आप नौकरी के लिए लोगों से मिलिए। उन्हें अपने शानदार वर्क रिकॉर्ड के बारे में बताइए। नेटवर्किंग का तरीका अपने हिसाब से चुनें पर लोगों से संपर्क में बने रहना बेहद जरूरी है। छोटी शुरुआत कीजिए, पर प्रयास जारी रखिए।
खुले दिमाग से काम लें
कई बार आप सोचते रहते हैं और सही नतीजे पर पहुंच ही नहीं पाते। कॅरियर में वापसी की राह में भी ऐसा हो सकता है। कई बार आपके दिमाग में खयाल आता है कि क्या भारत में यह संभव है या फिर परिवार मेरा पूरा सपोर्ट करेगा भी या नहीं। पर इस सबसे पहले आपको एक कदम बढ़ाना होगा। हो सकता है कि आपको शत-प्रतिशत सफलता न मिले, पर खुले दिमाग से परिस्थितियों से तालमेल बिठाने की कोशिश करें।
वास्तविक संसार में रहें
आप कॉर्पोरेट वल्र्ड से लंबे समय से दूर रही हैं। ऐसे में काम की वापसी करने पर अपने साथियों के मनोवैज्ञानिक प्रेशर का सामना करना पड़ सकता है। साथी आपसे बेहतर हो सकते हैं, पर यह न भूलें कि आपने लंबा ब्रेक लिया है। घबराने से कुछ नहीं होने वाला है। अपनी स्ट्रेंथ पर गौर करें। अपने डर को पहचानें और दिल से बाहर निकालने की कोशिश करें। अगर जरूरत है, तो अपनी स्किल्स पर मेहनत करें।
जीत के लिए नेगोशिएट
अगर आप काम पर वापसी करने का मानस बना चुकी हैं, तो अपनी स्किल्स के साथ न्याय करने में गलती न करें। कंपनी में उसी पोजीशन को हासिल करने की कोशिश करें, जिसकी आप असलियत में हकदार हैं। इसके बाद आप फ्लेक्सिबल समय के लिए बात कर सकती हैं। अगर आप ज्यादा समय कंपनी को नहीं दे सकती, तो स्पष्ट रूप से बता दें। अगर आप ट्रेक रिकॉर्ड शानदार है, तो जीत आपकी होगी।
खुद को कसूरवार न ठहराएं
आप काम से लंबे समय से दूर रही हैं, तो इसके लिए खुद को कसूरवार न ठहराएं। अगर आपने परिवार को प्राथमिकता दी है, तो इसमें कुछ गलत नहीं किया है। अपनी योग्यताओं का कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। खुद को इस अपराधबोध से जल्द से जल्द मुक्त कर लें कि आपने खुद के साथ अन्याय किया है या आप पिछड़ रही हैं। जीवन में जो भी निर्णय आपने लिए हैं, वे आपके खुद के हैं। उन पर गर्व करना सीखें। बात सिर्फ नौकरी करने की नहीं है। आप खुद को इनरिच करने जा रही हैं, यह सबसे महत्वपूर्ण है। आपने अपने जुनून को अभी तक जिंदा रखा है, सबसे ज्यादा कमाल यही है। जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता। मुश्किलों का डटकर मुकाबला करें। आपकी खुद को जवाब देना है। तो क्या अब आप तैयार हैं नौकरी में अपनी दूसरी पारी में उतरने के लिए?
Published on:
04 Mar 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
