
B.Tech
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटरनैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नया रायपुर (आईआईआईटी-एनआर) ने अपने फुल टाइम बीटेक प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। संस्थान की ओर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) में बीटेक प्रोग्राम्स करवाए जाते हैं। इन दोनों ही प्रोग्राम्स में 60-60 सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे। बता दें कि संस्थान के यह प्रोग्राम्स 4 वर्ष की अवधि के होंगे।
क्या है योग्यता
आ ईआईआईटी-एनआर के बीटेक प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए जरूरी है कि आवेदकों के पास 12वीं क्लास में फिजिक्स और मेथेमेटिक्स हो। साथ ही 12वीं क्लास में आवेदकों के न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स होने जरूरी हैं। एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों के 12वीं क्लास में न्यूनतम 45 प्रतिशत माक्र्स होने जरूरी हैं। इसके साथ ही संस्थान की ओर से आवेदकों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। जिन आवेदकों का जन्म 1 अक्टूबर 1992 को या उसके बाद हुआ है, वही आवेदन के लिए योग्य हैं। एससी/ एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी आवेदकों को इसमें 3 साल की छूट दी गई है।
कैसे होगा चयन
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटरनैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नया रायपुर के बीटेक प्रोग्राम इन सीएसई और बीटेक प्रोग्राम इन ईसीई में प्रवेश के लिए आवेदकों को सबसे पहले जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। चुने गए आवेदकों को फाइनल एडमिशन के लिए बुलाया जाएगा।
ये हैं जरूरी तारीखें
बीटेक प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए आवेदन 16 जून 2017 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक आवेदक 8 जुलाई 2017 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद पहली मेरिट लिस्ट की घोषणा 10 जुलाई 2017 को की जाएगी। दूसरी मेरिट लिस्ट की घोषणा 17 जुलाई 2017 को होगी। शैक्षणिक सत्र 10 अगस्त 2017 से शुरू होगा।
कैसे करें अप्लाई
आवेदक संस्थान की वेबसाइट www.iiitnr.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदकों को 300 रुपए की काउंसलिंग फीस भी जमा करवानी होगी। आवेदकों को 10वीं और 12वीं की पास मार्कशीट, जेईई (मेन) रैंक कार्ड और जहां लागू हो वहां कास्ट सर्टिफिकेट, एफएफ/ एस/पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट, वार्ड ऑफ एनटीपीसी एम्प्लॉई सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे।
Published on:
05 Jul 2017 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
