
IISER Kolkata
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर), कोलकाता ने अपने पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन स्प्रिंग सेमेस्टर 2018 के लिए मंगवाए गए हैं। आवेदक 22 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
क्या है योग्यता
आईआईएसईआर में आवेदक बायोलॉजिकल साइंसेज, केमिकल साइंसेज, अर्थ साइंसेज, मेथेमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स और फिजिकल साइंसेज में पीएचडी कर सकते हैं। इन पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत माक्र्स के साथ संबंधित सब्जेक्ट में मास्टर्स डिग्री होनी जरूरी है। मास्टर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे चुके या देने जा रहे आवेदक जो परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे हैं, वह भी आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
सं स्थान के पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आवेदकों को मेरिट, सब्जेक्ट स्पेशलाइजेशन और जरूरी रिसर्च एरिया के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन सभी शॉर्टलिस्टेड आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह लिस्ट आईआईएसईआर-कोलकाता की वेबसाइट पर पब्लिश की जाएगी। इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को टीए/डीए या रहने की कोई व्यवस्था मुहैया नहीं करवाई जाएगी।
ये हैं जरूरी तारीखें
आईआईएसईआर के पीएचडी प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आवेदक 22 अक्टूबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्टेड आवेदकों की लिस्ट 27 अक्टूबर 2017 को आएगी। इंटरव्यू की संभावित तारीखें 18 नवंबर 2017 से 24 नवंबर 2017 हैं। इंटरव्यू रिजल्ट्स 1 दिसंबर 2017 को आएंगे। प्रीरजिस्ट्रेशन 17 दिसंबर 2017 तक होगा। पीएचडी रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर 2017 को होगा।
कैसे करें आवेदन
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के पीएचडी प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए इच्छुक आवेदक वेबसाइट http://apply. iiserkol.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को फॉर्म भरते समय अपनी फोटोग्राफ भी अपलोड करनी होगी। आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर ले लें। अगर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाता है तो उन्हें जमा किए गए आवेदन फॉर्म की साइन्ड कॉपी इंटरव्यू के वक्त अपने साथ लानी होगी। अधूरा आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। अत: सभी आवेदक अपने आवेदन फॉर्म को सही से भरें।
Published on:
10 Oct 2017 12:13 am
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
