10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education News केन्द्रीय इंजीनियरिंग संस्थानों में पहली बार नौ राउंड काउंसलिंग

Education News पहली बार सीटें खाली रहने की स्थिति में दो स्पेशल राउंड आयोजित कराने का फैसला लिया गया है। आइआइटी कानपुर में इस सेशन...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Apr 24, 2018

जॉइंट सीट एलाकेशन अथॉरिटी, आइआइटीज,   IIT, NIT, IIIT Counseling 2018,  iit and nit admission 2018,  JEE (Main) 2018 Exam, Central Board of Secondary Education, Joint Entrance Examination,Indian Institute of Technology,

जॉइंट सीट एलाकेशन अथॉरिटी, आइआइटीज, IIT, NIT, IIIT Counseling 2018, iit and nit admission 2018, JEE (Main) 2018 Exam, Central Board of Secondary Education, Joint Entrance Examination,Indian Institute of Technology,

Education News केन्द्रीय इंजीनियरिंग संस्थानों में इस साल एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एक के बाद एक कई मौके मिलेंगे। नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी), इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपलआइटी) और सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन के लिए पहली बार नौ राउंड काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। पहली बार सीटें खाली रहने की स्थिति में दो स्पेशल राउंड आयोजित कराने का फैसला लिया गया है।

आइआइटी कानपुर में इस सेशन के लिए आयोजित होने वाली आइआइटी, एनआइटी काउंसलिंग की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। इस बार सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीसेब) सीटें खाली रहने पर एक के बजाए दो स्पेशल राउंड काउंसलिंग आयोजित करेगा। पिछले साल की तरह इस बार भी आइआइटीज सात राउंड तक अन्य केन्द्रीय संस्थानों के साथ काउंसलिंग में हिस्सा लेंगी। इसके बाद एनआइटीज, ट्रिपलआइटीज और सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशंस के लिए दो स्पेशल राउंड होंगे। सीसेब के चेयरमैन और एमएनआइटी के डायरेक्टर प्रो.उदयकुमार यारागट्टी ने बताया कि स्पेशल राउंड काउंसलिंग को लेकर तैयारी की जा रही थी। अब जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल तय कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आइआइटीज के अलावा अन्य केन्द्रीय संस्थानों में एडमिशन की जिम्मेदारी सीसेब को दी जाती है। इस बार सीसेब का कॉर्डिनेटर इंस्टीट्यूट फिर से एमएनआइटी जयपुर को बनाया गया है।

IIT, NIT, IIIT Counseling 2018
देशभर में केंद्रीय इंजीनियरिंग संस्थानों की स्थिति।
20 के लगभग सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशंस हैं देशभर में
31 एनआइटीज हैं देशभर में
23 ट्रिपलआइटीज में मिलेगा मौका

ब्रांच वाइज ही होगा रिजर्वेशन
आइआइटीज, एनआइटीज समेत सभी केन्द्रीय इंजीनियरिंग संस्थानों में इस बार गल्र्स के लिए एडमिशन में ब्रांच वाइज ही 14 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाएगा। मीटिंग में ब्रांच वाइज रिजर्वेशन पर सहमति बनी है। हालांकि कहा जा रहा है कि रिजर्वेशन के लिए मैरिट रूल्स को ब्रेक नहीं किया जाएगा। इस तरह बॉयज की संख्या पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन ब्रांच में गल्र्स की मैरिट के बेसिस पर 14 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाएगा। यदि किसी ब्रांच की सीटें बॉयज से भर गईं तो गल्र्स के लिए अलग से सुपरन्यूमेरी सीटें दी जाएंगी।


फीस कम होगी
इसके साथ ही इस बार जॉइंट सीट एलाकेशन अथॉरिटी (जोसा) की काउंसलिंग में सीट एक्सेप्टेंस फीस को कम किया गया है। इस बार जनरल कैंडीटेट्स के लिए 45 हजार के बजाए 35 हजार और रिजव्र्ड कैटेगरी के लिए 20 हजार के बजाए 15 हजार करने का फैसला लिया गया है।