16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईटी से करें ह्यूमैनिटीज की पढ़ाई, आवेदन प्रक्रिया शुरू

आईआईटीएम  करा रहा है पांच साल का इंटीग्रेटेड एमए कोर्स। आपके पास दो स्ट्रीम में से पसंदीदा स्ट्रीम चुनने का विकल्प है।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Dec 13, 2015

Humanities studies

Humanities studies

जयपुर। ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज में उच्च शिक्षा लेने के इच्छुक लोग आईआईटी मद्रास से इंटीग्रेटेड एमए करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईआईटी मद्रास इस कोर्स में प्रवेश के लिए ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज एंट्रेंस एग्जाम यानी एचएसईई-2016 का आयोजन करवाएगा, जो कि चयन का मूल आधार होगा। परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल 2016 को किया जाना है। आवेदन 16 दिसंबर 2015 से शुरू होने हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2016 है। एमए के लिए डवलपमेंट स्टडीज और इंग्लिश स्टडीज में से किसी एक को चुन सकते हैं।

क्या हैं कोर्सेज
इंटीग्रेटेड एमए कोर्सेज में दो स्ट्रीम्स आईआईटी मद्रास में हैं। ये कोर्सेज हैं- एमए इन डवलपमेंट स्टडीज और एमए इन इंग्लिश स्टडीज। दोनों कोर्सेज पांच साल के हैं। डवलपमेंट स्टडीज इंटर डिसीप्लीनरी कोर्स है व इंग्लिश स्टडीज उनके लिए है, जिनकी साहित्य व भाषाई विश्लेषण में विशेष रुचि है।

केंद्र और संस्थान
एचएसईई का आयोजन जिन शहरों में होना है वे हैं- बंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, कोयंबटूर, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली और तिरूवनंतपुरम। संस्थान का पता है- The Chairman, HSEE-2016, JEE Office, I.I.T. Madras,Chennai – 600036

क्या है योग्यता
इस कोर्स में वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं या समकक्ष परीक्षा पहली बार वर्ष 2015 में पास कर ली हो या फिर वर्ष 2016 में वे इसकी परीक्षा में बैठ रहे हों। जनरल/ओबीसी आवेदकों के इस परीक्षा में न्यूनतम 60त्न अंक हों।

कैसे होगा चयन
इंटीग्रेटेड एमए कोर्सेज के लिए चयन का प्रमुख आधार एचएसईई ही है। तीन घंटे के इस एग्जाम में कुल दो भाग होंगे। पहले भाग में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में किसी सामान्य विषय पर निबंध लेखन की परीक्षा होगी।

कैसे करें आवेदन
आवेदन के लिए hsee.iitm.ac.in पर दिए ऑनलाइन फॉर्म को भरें। आवेदन करते समय साइन, फोटो और सर्टिफिकेट्स भी अपलोड करने होंगे। एप्लीकेशन फीस नेट बैंकिंग, के्रडिट, डेबिट कार्ड से या बैंक चालान से भरें। जनरल, ओबीसी (एनसीएल) पुरुष के लिए फीस 2000 रुपए, महिला के लिए 1000 रुपए है। एससी,एसटी, शावि के लिए आवेदन की राशि 1000 रुपए तय की गई है। अंतिम तिथि 25 जनवरी है।

ये भी पढ़ें

image