
India's First Railway University
India's First Railway University : विश्वविद्यालय का उद्देश्य परिवहन और सिस्टम डिजाइन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स इंजीनियरिंग, परिवहन नीति और अर्थशास्त्र जैसे क्षेत्रों में 2019-20 अकादमिक सत्र से मास्टर्स कार्यक्रम शुरू करना है।
रूस और चीन के बाद दुनिया में तीसरा और भारत का पहला रेलवे विश्वविद्यालय जिसे केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी के साथ 15 दिसंबर को देश को समर्पित करेंगे। नेशनल ट्रांसपोर्टर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा। वडोदरा, गुजरात में राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान (NRTI) ने इस साल सितंबर में दो पूर्ण आवासीय स्नातक पाठ्यक्रमों में 20 राज्यों के 103 छात्रों के पहले बैच के लिए प्रवेश के द्वारा खोले जाएंगे।
दो स्नातक कार्यक्रम - बीएससी ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी और ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट में बीबीए प्रोग्राम में - शुरू किया गया, जबकि विश्वविद्यालय का उद्देश्य परिवहन और सिस्टम डिजाइन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम्स इंजीनियरिंग, ट्रांसपोर्ट पॉलिसी और इकोनॉमिक्स जैसे क्षेत्रों में 2019-20 अकादमिक सत्र से मास्टर्स प्रोग्राम शुरू करना है।
अधिकारी ने कहा, "यह बहुत गर्व का विषय है कि इस तरह के एक अद्वितीय संस्थान को इस तरह के विविध पाठ्यक्रमों की पेशकश 15 दिसंबर को देश को समर्पित होगी।" बीबीए - परिवहन प्रबंधन - और बीएससी (परिवहन प्रौद्योगिकी) कार्यक्रम में 62 छात्रों में चालीस छात्रों को भर्ती कराया जाता है।
अगले पांच वर्षों की परियोजना के लिए 421 करोड़ रुपये के लिए रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। । वाघोडिया तालुका के पिपलिया गांव में लगभग 110 एकड़ भूमि, जिला वडोदरा विश्वविद्यालय के लिए आवंटित की जा रही है । गुजरात सरकार से जमीन का अधिग्रहण प्रक्रिया में है और नए परिसर की मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Published on:
14 Dec 2018 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
