20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Interview Tips In Hindi : इंटरव्यू में इन बातों का रखेंगे ध्यान तो पक्का होगा सिलेक्शन

Interview Tips In Hindi : इंटरव्यू को लेकर ज्यादातर कैंडिडेट्स के मन में कई तरह के खयाल होते हैं। कुछ का मानना है कि इस दौरान...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Mar 07, 2018

Interview Tips In Hindi, Interview Tips For Fraser,  Interview Tips for govt jobs, Interview Tips for upsc, Interview Tips for privet sector jobs, interview questions, interview questions in hindi, how to develop interview skills,

Interview Tips In Hindi, Interview Tips For Fraser, Interview Tips for govt jobs, Interview Tips for upsc, Interview Tips for privet sector jobs, interview questions, interview questions in hindi, how to develop interview skills,

Interview Tips In Hindi : इंटरव्यू को लेकर ज्यादातर कैंडिडेट्स के मन में कई तरह के खयाल होते हैं। कुछ का मानना है कि इस दौरान कैंडिडेट की नॉलेज की परख की जाती है तो कुछ का मानना है कि इस दौरान कैंडिडेट की सॉफ्ट स्किल्स पर गौर किया जाता है। इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको यह जानना जरूरी है कि इंटरव्यूअर आखिर आपके अंदर क्या चीज खोज रहा है। आपको इंटरव्यूअर के सामने एक सर्वगुण सम्पन्न कैंडिडेट के रूप में पेश आना चाहिए। जानते हैं ऐसी ही कुछ खास बातों के बारे में-

कितने स्पष्टवादी हैं
आज के समय में किसी कंपनी को केवल अच्छा काम ही नहीं चाहिए, बल्कि उसे अपने कर्मचारियों से अच्छे प्रोफेशनल व्यवहार की भी अपेक्षा होती है। ऐसे में एक बात आप हमेशा ध्यान रखें जब भी इंटरव्यू देने के लिए जाएं तो खुद को एक अच्छे और सुलझे हुए प्रोफेशनल की तरह इंटरव्यूअर के सामने खुद को पेश करें।

अक्सर कैंडिडेट को समझ नहीं आता कि इंटरव्यूअर कैंडिडेट की किन बातों को परखता है। जानते हैं ऐसी खास बातों के बारे में।

इंटरव्यू देते समय खुद को एक अच्छे और सुलझे हुए प्रोफेशनल की तरह पेश करें। इससे इंटरव्यूअर सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि सामने वाला व्यक्ति इस पद के लिए ठीक रहेगा।

काम में कितने स्मार्ट हैं
ये बात गांठ बांध कर चलें कि आज जमाना स्मार्ट वर्क का है। इसलिए खुद को हर काम में स्मार्ट बनाएं रखें और काम में नयापन लाने की कोशिश करें। किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उसके हर एक एंगल पर ध्यान दें और सोचें कि इसमें और नया क्या हो सकता है।

कितने कूल हैं आप
इंटरव्यू के समय आपकी बॉडी लैंग्वेज के साथ ही यह भी देखा जाता है कि कहीं आप एग्रेसिव तो नहीं हैं या दूसरों पर बिना वजह हावी होने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं। इसलिए आप जब भी इंटरव्यू देने के लिए जाएं, इंटरव्यूअर के सवालों का जवाब सलीके से देने की कोशिश करें, न कि उस पर हावी हों।


कैसी है पर्सनेलिटी
इंटरव्यू में आपके विचारों में स्पष्टता, प्रजेंटेशन स्किल्स, लिसनिंग एबिलिटी, आपका दृष्टिकोण और बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दिया जाता है। इसलिए आप पहले से ही सजग रहें और खुद को इंटरव्यूअर के सामने ठीक तरह से पेश करें। आज चाहें तो इससे जुड़े कोर्स भी कर सकते हैं। उसमें आपको पर्सनेलिटी इंप्रूवमेंट के बारे में बताया जाता है, जो आपके लिए अच्छा होगा।