
Education,Education News,Govt Jobs,Sarkari Naukri,education news in hindi,jaipur Job Fair,
Jaipur Job Fair शहर में आइटी फेस्ट के तहत आयोजित जॉब फेयर में राज्य सरकार ने 10 हजार रोजगार के अवसर मुहैया कराने का वादा किया था लेकिन अभी तक आधा लक्ष्य भी हासिल नहीं हो पाया है। आइटी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 2500 युवाओं को रोजगार दे दिया गया है, शेष प्रक्रिया में हैं।
राजस्थान आइटी डे के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की ओर से आयोजित चार दिवसीय आइटी और स्टार्टअप फेस्ट के दौरान कॉमर्स कॉलेज, राजस्थान कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर स्टूडेंट्स ने प्रदर्शनी देखी। साथ ही आइटी विशेषज्ञों से संवाद किया। विशेषज्ञों ने जहां स्टार्टअप्स पर जोर देते हुए इसकी कार्ययोजना पर चर्चा की, वहीं विद्यार्थियों के लिए जॉब फेयर में 100 से ज्यादा नामचीन कंपनियों ने रोजगार के अवसर मुहैया कराए। विभिन्न कंपनियों ने स्टूडेंट्स से इंटरेक्शन भी किया। कॉमर्स कॉलेज में चल रहे हैकाथॉन में स्टूडेंट्स ने घंटों तक दिमागी कसरत कर अपना टॉस्क पूरा किया। उधर पंचायत राज संस्थान में स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच मामूली झड़प भी देखने को मिली। कार्यक्रम का समापन बुधवार को होगा।
सीआइओ राउंडटेबल का आयोजन Jaipur Job Fair
आइटी डे के आयोजनों के नॉलेज पार्टनर केपीएमजी की ओर से मंगलवार को चीफ इंफोर्मेशन ऑफिसर्स (सीआईओ) की राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इंदिरा गांधी पंचायत राज संस्थान में टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप एंड गवर्नेंस इन इंडिया विषय पर आयोजित इस राउंडटेबल की अध्यक्षता केपीएमजी इन इंडिया के चीफ इंफोर्मेशन ऑफिसर हरनाथ बाबू ने की। इसमें चर्चा हुई कि उद्यमी आधुनिक तकनीक का उपयोग एवं उन्हें लागू करते हुए गवर्नेंस में उपलब्ध संभावनाओं का किस तरह उपयोग कर रहे हैं। उद्यमियों को अब स्टार्टअप्स की ओर किस तरह देखना चाहिए। राउंडटेबल में जिंदल स्टील एंड पावर, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, इवेल्युसर्व, आदि कम्पनियों के तकनीकी प्रमुख शामिल हुए।
Education रोजगार के लिए करना पड़ा इंतजार
फेस्ट के दौरान स्टूडेंट्स को जॉब फेयर के नाम पर कुछ खास नहीं मिला। कई स्टूडेंट्स का कहना था कि उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद घंटों तक बैठना पड़ा। इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने उनसे इंटरव्यू लिया। कई नामचीन कंपनियों की फेस्ट में स्टॉल तो थीं लेकिन कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे।
Published on:
21 Mar 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
