ज्वैलरी डिजाइनिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें मोटी कमाई करते हुए अपनी बना सकते हैं
अब वो जमाना नहीं रहा है जब महिलाएं सिर्फ सोने की ज्वैलरी ही पहनना पसंद करती थी। अब जमाना डिजाइनर ज्वैलरी का आ चुका है। आज के समय में किसी पार्टी में जाना हो या फिर ऑफिस में, प्रत्येक जगह को देखकर लेडीज अपनी ज्वैलरी सलेक्ट करती है चाहे वो गोल्ड या सिल्वर की या अन्य किसी धातु की है। इसी के साथ ज्वैलरी डिजाइनिंग में भी बूम आ चुका है जिसकी वजह से इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने वालो के लिए नए रास्ते खुल गए हैं। आज सिर्फ महिलाओं ही नहीं बल्कि ज्वैलरी का क्रेज सिर्फ पुरूषों में भी बढ़ चुका है। आज पुरूष भी कई तरह के डिजाइनर आभूषण पहनते हैं। आज अच्छे ज्वैलरी डिजाइनर्स की मार्केट में काफी डिमांड है। जिसकी वजह से इसके लिए अलग से एजुकेशन सेंटर और पाठ्यक्रम आ चुके है। ऐसे में यदि आप भी कुछ क्रिएटिव करते हुए अपना भविष्य चमकाना चाहते हैं तो ज्वैलरी डिजाइनिंग एक बेहतर आॅप्शन है। इसमें नाम से साथ ही मोटा पैसा भी मिलेगा।
ये स्किल्स करनी होगी डेवलप
यदि आप पहले से ही क्रिएटिव माइंड वाले हैं तो ज्वैलरी डिजाइनिंग आपके लिए बेहतर क्षेत्र है। इसके साथ ही इसके कोर्स के जरि आप अपने गुणों में निखार ला सकते हैं। ज्वैलरी डिजाइनर बनने के लिए आपको अपने काम के प्रति लगाव और कुछ हटकर व नया करने की सोच लानी होती है। साथ ही विभिन्न प्रकार के पत्थरों और मेटल्स की जानकारी व डिजाइनिंग सेंस की भी जरूरत पड़ती है। इस क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आपकी कल्पनाशीलता के साथ−साथ आपका मार्केट रिसर्च वर्क भी अच्छा होना जरूरी है। साथ ही इस काम में धैर्य की आवश्यकता होती है क्योंकि एक बेहतर डिजाइन के लिए कई बार घंटों बैठकर भी काम करना पड़ता है। इन सबके साथ ही आपको ग्लोबल मार्केट में चल रहे ट्रेंड पर भी अपनी पैनी नजर रखनी होगी।
ये काम करना होता है
एक ज्वैलरी डिजाइनर का मुख्य काम ज्वैलरी के स्टाइल और पैटर्न को भी सेट करना होता है। आप कंप्यूटर की मदद से भी ऐसा कर सकते हैं। आपको अपने ग्राहक की मांग को ध्यान में रखते हुए गोल्ड, सिल्वर, पर्ल, प्लेटिनम, आदि धातुओं को तराशकर उनसे कुछ अलग तरह के गहने बनाने होते हैं।
ये चाहिए योग्यता
ज्वैलरी डिजाइन क्षेत्र में जाने के लिए आपको बारहवीं या ग्रेजुएशन करना सही रहेगा। इसके साथ ही आप इस क्षेत्र में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।
इतनी हो सकती है आमदनी
ज्वैलरी क्षेत्र में आपकी इनकम आपके अनुभव और पॉपुलरिटी के साथ ही बढ़ती जाएगी। इस क्षेत्र में आपकी आमदनी भी लाखों तक पहुंच सकती है। शुरूआत में 15—20 हजार रुपये महीने तक आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन खुद का बिजनेस स्टार्ट करने पर उसमें कमाई की कोई निश्चित सीमा नहीं रहेगी।
ज्वैलरी डिजाइनिंग कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान
—नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद।
—इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ ज्वेलरी, मुंबई।
—सेंट जेविर्यस कालेज, मुंबई।
—इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ जेम्स एंड ज्वेलरी, जयपुर।
—जेमोलॉजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, मुंबई।
—जेमस्टोन्स आर्टिसन्स ट्रेनिंग स्कूल, जयपुर।
—इंडियन जेमोलॉजी इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली।
—नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली।
—ज्वैलरी डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, नोएडा।