15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किताबों में तलाशें करियर, जानें लाइब्रेरी सांइस के बारे में

लाइबे्ररियन के तौर पर कॅरियर के लिए होना चाहिए बुक्स से प्यार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Sep 12, 2015

Library Science

Library Science

जयपुर। किताबों से
प्यार करने वाले, उनका महत्व समझने वाले और उन्हें व्यवस्थित ढंग से रखने में आनंद
का अनुभव करने वाले युवा बना सकते हैं लाइबे्ररी में एक अच्छा कॅरियर। इस फील्ड के
कोर्सेज सर्टीफिकेट से लेकर पीएचडी स्तर तक के हैं। इस फील्ड में आपके पास निजी से
लेकर सरकारी संस्थाओं तक में नौकरी के विकल्प रहते हैं और नियुक्तियां निकलती रहती
हैं। आज जानिए लाइब्रेरी से जुड़े कोर्सेज और इस फील्ड में मौजूद कॅरियर के
विकल्पों के बारे में-

क्या हैं कोर्स
लाइब्रेरी में कॅरियर तलाशने वालों
के लिए लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस के कोर्स होते हैं। ये कोर्स सर्टीफिकेट से
लेकर पीएचडी तक के स्तर के होते हैं। आप अपनी योग्यता के आधार पर विभिन्न स्तरों पर
इन कोर्सेज मे प्रवेश ले सकते हैं। विभिन्न पदों पर नियुक्ति का आधार भी अलग-अलग
है।

कई हैं संस्थान
लाइबे्ररी में कॅरियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए
इन संस्थानों में उपलब्ध हैं इस फील्ड से जुड़े हुए विभिन्न कोर्स- राजस्थान
यूनिवर्सिटी, जयपुर, बीएचयू, बनारस, देवी अहिल्या विवि, इंदौर, जामिया मिलिया
इस्लामिया, दिल्ली, डीयू, इग्नू आदि।

कहां हैं अवसर
लाइब्रेरियन के रूप
में आपको स्कूल, कॉलेज, सरकारी लाइब्रेरी, विभिन्न कंपनियों व संगठनों की
लाइब्रेरी, मीडिया हाउसेज की लाइब्रेरी और संग्रहालयों आदि में नौकरी मिल सकती है।
यहां जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता है, उसके साथ आपका पद बढ़ता है।

कंप्यूटर
दक्षता जरूरी

लाइबे्ररी में कॅरियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए कंप्यूटर पर क
ामकाज में दक्षता जरूरी है, क्योंकि अब रिकॉड्र्स कंप्यूटर पर ही रखे जाते हैं।
हालांकि प्रत्येक संस्थान नियुक्ति के बाद कुछ समय तक इस संबंध में ट्रेनिंग देता
है, लेकिन फिर भी कंप्यूटर की बेसिक जानकारी जरूरी है।

ये भी पढ़ें

image