15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें दुनिया के सबसे अनोखे कोर्सेज के बारे में, करियर को दें एक नई उड़ान

क्या आप हर बार फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ पढ़कर बोर हो चुके हैं? तो अब आप कुछ अनोखे कोर्स कर सकते हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Sep 14, 2015

Learn about the world's most unique courses

Learn about the world's most unique courses

जयपुर। क्या आप हर बार फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ पढ़कर बोर हो चुके
हैं? तो अब आप कुछ अनोखे कोर्स कर सकते हैं। लंदन का एक कॉलेज सेल्फी लेना सिखाता
है। जानते हैं ऎसे ही कुछ और अनोखे कोर्सेज के बारे में।

ब्रहमांड में जीवन
कोर्स : एस्ट्रोबायोलॉजी
संस्थान : इंडियन एस्ट्रोबायोलॉजी रिसर्च सेंटर,
मुंबई
एस्ट्रोबायोलॉजी ब्रहमांड में जीवन की उत्पत्ति और विकास के बारे में
बताती है। यह ब्रहमांड के किसी अन्य कोने में मौजूद जीवन की स ंभावना के बारे में
भी पता लगाती है। इसमें पृथ्वी पर जीवन के भविष्य की भी जानकारी जुटाई जाती
है।

साइंस की सच्चाई
कोर्स : साइंस फैक्ट एंड साइंस फिक्शन
संस्थान :
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स
स्पाइडर मैन और बैटमैन गिरते हुए
लोगों को बचाने के लिए मशहूर हैं। स्पाइडर मैन का जाल तो एयरबैग की तरह काम करता
है। आपने न्यूटन का लॉ ऑफ मोशन पढ़ा है तो साइंस फिक्शन के पीछे छुपे साइंस को यह
कोर्स समझा सकता है।

समझिए कचरे को
कोर्स : द जॉय ऑफ गारबेज
संस्थान :
सांता क्लारा यूनिवर्सिटी, यूएस
इस कोर्स से स्टूडेंट्स सीखते हैं कि कचरा का
जीवन में क्या-क्या उपयोग हो सकता है। कोर्स करने के बाद आपका गंदगी के बारे में
नजरिया बदल जाएगा। यहां पर कचरे को सेंटर में रखकर हार्ड साइंस पढ़ाया जाता है। कुछ
दिलचस्प सीखना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए उपयोगी है।

सीखिए
हैकिंग
कोर्स : एथिकल हैकिंग
संस्थान : अबर्टे यूनिवर्सिटी, यूके
यह कोर्स
स्टूडेंट्स को हैकिंग की दुनिया की नई तकनीक सिखाता है। यह सर्वर में सेंध लगाना,
जानकारियां चुराना, किसी के कम्प्यूटर को दूर बैठे कंट्रोल करने की तकनीक सिखाता
है। कोर्स करके स्टूडेंट्स गैरकानूनी अटैक्स की कार्यप्रणाली समझ सकते हैं और उन पर
काबू पा सकते हैं।

महिला-पुरूषों की सोच समझें
कोर्स : मैड मैन एंड मैड
वीमन
संस्थान : मिडलबरी कॉलेज, यूनाइटेड स्टेट्स
मैड मैन मशहूर अमरीकन पीरियड
ड्रामा टेलीविजन सीरीज है। इस टीवी सीरीज को आधार बनाकर एक खास कोर्स तैयार किया
गया है। इसमें महिला और पुरूषों की एक-दूसरे के बारे में सोच पर प्रकाश डाला गया
है। कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट्स समझ सकते हैं कि बीसवीं सदी के मध्य में अमरीका
में जेंडर रोल्स का निर्माण किस तरह से हुआ। कोर्स रिश्तों की बारीकी को समझाता
है।

सेल्फी की ट्रेनिंग लें
कोर्स : द आर्ट ऑफ सेल्फ पोर्ट्रेचर
संस्थान : सिटी लिट, लंदन
लंदन के सिटी लिट कॉलेज में सेल्फी लेने की कला
सिखाई जाती है। यह एक फोटोग्राफी क्लास है। एक महीने का यह कोर्स मार्च माह में
शुरू होता है। इस कोर्स में फोटोग्राफी और सेल्फी के बारे में स्टूडेंट्स की समझ
विकसित की जाती है। इसमें सेल्फी के नए ट्रेंड्स पर भी चर्चा होती है। कई
स्टूडेंट्स इसमें रूचि ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image