15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में करें मास्टर डिग्री, बन जाएगा आपका भविष्य

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग ऐसा कोर्स है, जिसको करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए जॉब के काफी अवसर बढ़ जाते हैं.

2 min read
Google source verification
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में करें मास्टर डिग्री, बन जाएगा आपका भविष्य

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में करें मास्टर डिग्री, बन जाएगा आपका भविष्य

अब रोबोटिक्स इंजीनियरिंग की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है, यह ऐसा कोर्स है, जिसको करने के बाद स्टूडेंट्स के लिए जॉब के काफी अवसर बढ़ जाते हैं, अच्छी बात यह है कि ये कोर्स आप देश और विदेश दोनों जगह से कर सकते हैं। इसमें खर्च भी बहुत अधिक नहीं आता है। आईये जानते हैं रोबोटिक्स इंजीनियरिंग के और क्या-क्या फायदे हैं।

इसे कहते हैं रोबोटिक्स इंजीनियरिंग

रोबोटोक्सि इंजीनियरिंग एक ऑटोमेटिक मैकेनिकल डिवाइस है, जो कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग या मशीनी प्रोग्रामिंग के माध्यम से काम करता है, इस सिस्टम में कंट्रोल सिस्टम, सेंसर, पावर सप्लाई, सॉफ्टवेयर जैसी चीजें एक साथ काम करती हैं। रोबोटोक्सि इंजीनियरिंग कई ब्रांच से मिलकर तैयार होती है, यानी कम्प्यूटर सांइस, इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, रोबोट के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, पावर सप्लाई, इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर पर काम किया जाता है।

इंडिया में कर सकते हैं कोर्स

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग आप इंडिया में भी कर सकते हैं, क्योंकि यह कोर्स आईआईटी हैदराबाद, कानपुर, मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, मद्रास, रूडक़ी सहित विदेश से भी कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले यह स्टडी करें कि किस यूनिवर्सिटी से कोर्स करना चाहते हैं। वहां पाठ्यक्रम विवरण, निवास के लिए आवश्यक शर्तें और रोजगार परमिट, ट्यूशन खर्च और अन्य जानकारी सहित सभी प्रासंगिक जानकारी की जांच अवश्य कर लें।

जर्मनी से कर सकते हैं कम खर्च में डिग्री


जर्मनी में विश्वविद्यालय रोबोटिक्स में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक भारतीय छात्रों सहित अंतरराष्ट्रीय छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। जर्मनी में, कई विश्वविद्यालय रोबोटिक्स कायक्रम में मास्टर्स डिग्री एमएस के लिए अच्छे अवसर हैं। रोबोटिक्स प्रोग्राम में जर्मन मास्टर का कोर्स दो साल तक चलता है और 5,000 से 20,000 यूरो के बीच खर्च होता है। यहां कोर्स करने के बाद छात्रों के लिए कॅरियर के अच्छे अवसर हैं।

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग से मिलेंगे ये जॉब


रोबोटिक्स इंजीनियरिंग करने के बाद आपके लिए जॉब के कई अवसर खुल जाते हैं, आप सेफ्टी रोबोटिक्स में जैसे मिलिट्री या बम निष्क्रिय करने वाले सेक्टर में करियर बनाने के साथ ही रोबोटिक्स प्रोग्रामर, रोबोटिक्स डिजाइन इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स सिस्टम इंजीनियर, रोबोट टेस्ट इंजीनियर, ऑटोमेटेड प्रोडक्ट डिजाइन इंजीनियर जैसे जॉब प्रोफाइल में रहकर काम करना होगा। रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग करने के बाद आपके पास जॉब के कई विकल्प होते हैं। यही कारण है कि अब रोबोटिक्स इंजीनियरिंग की डिमांड बढ़ती जा रही है।

जानिये कौन कर सकता है कोर्स


रोबोटिक्स इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको १२ वीं क्लास भी साइंस स्ट्रीम से करना होगा, इसके बाद आप मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, बीई या कम्प्युटर सांइस जैसे किसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं, बैचलर की डिग्री होने के बाद आप रोबोटिक्स में मास्टर डिग्री कर सकते हैं। इस क्षेत्र में आप अपना कॅरियर बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 1.70 लाख टीचर्स की बंपर भर्ती, 15 जून से कर सकते हैं अप्लाई