वर्धा
स्थित महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय हिंदी में एमबीए की शुरूआत
करने वाला देश का दूसरा विश्वविद्यालय है इससे पहले बनारस का संपूर्णानंद संस्कृत
विश्वविद्यालय में हिंदी में एमबीए पढ़ाया जाता है। वर्धा में एमबीए कोर्स की
औपचारिक शुरूआत 12 अगस्त को की गई। इसको लेकर प्रतिकुलपति प्रो. चित्तरंजन मिश्र ने
कहा कि हिंदी में एमबीए की शुरूआत होने से हिंदी पढ़ने वाले या हिंदी में रूचि रखने
वाले विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। उनके करियर का विकास होगा और उन्हें आगे
बढ़ने का अच्छा मौका मिलेगा, क्योंकि हम ज्ञान और विज्ञान, दोनों को हिंदी भाषा में
रख सकेंगे। इससे हिंदी भाषा का विकास भी होगा और हम अपनी आधुनिकता को हिंदी में भी
बता सकेंगे।