20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MICAT 2018 : पीजी डिपलोमा इन मैनेजमेंट-कम्यूनिकेशंस के लिए आवेदन मंगवाए

यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018-20 के लिए मंगवाए गए हैं।

3 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Oct 02, 2017

PGDM-C

PGDM-C

देश के प्रसिद्ध मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशंस, अहमदाबाद (MICA) ने अपने PGDM-C (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट - कम्यूनिकेशंस) प्रोग्राम के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018-20 के लिए मंगवाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि संस्थान का यह प्रोग्राम एमबीए के समकक्ष है। इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदकों को मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशंस एडमिशन टेस्ट (एमआईसीएटी) की परीक्षा पास करनी होती है। इस साल यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित करवाई जाएगी। इसके बाद अगले साल फरवरी में भी यह परीक्षा होगी। संस्थान के पीजीडीएम-सी प्रोग्राम को ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) और असोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिविर्सिटी से मंजूरी मिली हुई है, जो इसे एमबीए के समकक्ष बनाती है। इच्छुक आवेदक एमआईसीएटी ढ्ढ के लिए 30 नवंबर 2017 को रात 11:55 बजे तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

योग्यता और फीस
एमआईसीए के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट - कम्यूनिकेशंस प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए आवेदकों के पास किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर्स डिग्री या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी जरूरी है। हालांकि, उनकी बैचलर्स डिग्री असोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही जो आवेदक अपनी बैचलर्स डिग्री की अंतिम परीक्षाएं दे रहे हैं या दे चुके हैं, वह भी इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदक इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने से पहले जरूरी योग्यताओं के बारे में अवश्य जान लें। संस्थान का यह प्रोग्राम 2 वर्ष की अवधि का है। हर अकादमिक साल जुलाई में शुरू होता है और मार्च में खत्म होता है। इसकी 2 वर्षों की कुल फीस करीब 16,50,000 रुपए है। इसमें ट्यूशन फीस, रेजिडेंशियल चार्जेज (बोर्डिंग एंड लॉजिंग) आदि शामिल हैं।

ऐसे होगा चयन
संस्थान के पीजीडीएम-सी प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए आवेदकों को एमआईसीएटी 2018 की परीक्षा देनी होगी। चयन प्रक्रिया में तीन चरण हैं। पहले चरण में पास होने के लिए आवेदकों के पास कैट 2017, एक्सएटी 2018 और जीमैट (2016 से) का स्कोर होना अनिवार्य है। उसके बाद दूसरे चरण में आवेदकों को एमआईसीएटी की परीक्षा देनी होगी। इसमें 6 सेक्शंस होंगे - साइकोमेट्रिक, वर्बल एबिलिटी, क्वान्टिटेटिव एबिलिटी और डाटा इंटरप्रिटेशन, जनरल अवेयरनेस, डायवर्जेंट एंड कन्वर्जेंट थिंकिंग और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट। यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा जिसे दो बार करवाया जाएगा। चयन प्रक्रिया के तीसरे चरण में आवेदकों को ग्रुप एक्सर्साइज और पर्सनल इंटरव्यू देना होगा। ग्रुप एक्सर्साइज और पर्सनल इंटरव्यू अहमदाबाद, बेंगलूरु, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में आयोजित होगा।

ये हैं जरूरी तारीखें
मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशंस, अहमदाबाद के पीजीडीएम-सी प्रोग्राम के लिए आवेदन 26 सितंबर 2017 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक आवेदक 30 नवंबर 2017 को रात 11:55 बजे तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। एमआईसीएटी ढ्ढ के लिए कॉल लेटर्स/एडमिट कार्ड 11 दिसंबर 2017 को इशू किए जाएंगे। एमआईसीएटी ढ्ढ की परीक्षा 17 दिसंबर 2017 को आयोजित करवाई जाएगी। इसका स्कोर 3 जनवरी 2018 को घोषित किया जाएगा। 3 जनवरी 2018 को ही एमआईसीएटी I के रजिस्ट्रेशन खुल जाएंगे जो 5 फरवरी 2018 को रात 11:55 बजे तक चलेंगे। एमआईसीएटी ढ्ढढ्ढ के कॉल लेटर्स/एडमिट कार्ड 9 फरवरी 2018 को इश्यू किए जाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2018 को होगा। इसका स्कोर 26 फरवरी 2018 को घोषित किया जाएगा। ग्रुप एक्सर्साइज और पर्सनल इंटरव्यू के लिए आवेदकों की शॉर्ट लिस्ट 1 मार्च 2018 को आएगी। अंतिम परिणामों की घोषणा 31 मार्च 2018 को होगी।


कैसे करें आवेदन
एमआईसीए के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट - कम्यूनिकेशंस प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक व योग्य आवेदक https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1468/53510//Index.html पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक इस प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक इस प्रोग्राम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के वक्त मिले आईडी और पासवर्ड को संभाल कर रखें। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही आवेदकों को 1965 रुपए की एप्लीकेशन फीस भी भरनी होगी। यह फीस नॉन रिफंडेबल होगी। आवेदक एसबीआई बैंक में कैश के जरिए, क्रेडिट कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट आदि के जरिए भी एप्लीकेशन फीस जमा करवा सकते हैं।