14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से करें एमटेक, आवेदन प्रक्रिया शुरू

आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दो साल के इस कोर्स में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई 2016 निर्धारित है।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jul 13, 2016

kurukshetra university admission 2016

kurukshetra university admission 2016

जयपुर। इंजीनियरिंग के आधुनिक फील्ड्स में से किसी एक में एमटेक करने के इच्छुक लोग कर सकते हैं कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आवेदन। संस्थान के इस कोर्स में प्रवेश के लिए जीमैट स्कोर को भी आधार बनाया जा सकता है और क्वालीफाइंग परीक्षा में आवेदक को मिले अंकों को भी। संस्थान में हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दो साल के इस कोर्स में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30 जुलाई 2016 निर्धारित है।

क्या है योग्यता
एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिरिंग में प्रवेश के लिए आवेदक ने कंप्यूटर साइंस,आईटी में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी, बीई,बीटेक,एमसीए की हो। एससी,एसटी के लिए यह प्रतिशत 47.5 है। अलग-अलग स्ट्रीम्स के लिए अनिवार्य योग्यताएं अलग-अलग रखी गई हैं। इसलिए वेबसाइट देख लें। योग्यता पूरी करने की स्थिति में ही आवेदन करें, वर्ना यह निरस्त किया जा सकता है।

कौन सी हैं ब्रांचेज
केयू से एमटेक के लिए कई स्ट्रीम्स के विकल्प हैं। ये हैं- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एनर्जी एंड एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलएसआई डिजाइन, नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग। आप अपनी योग्यता और पसंद के अनुरूप किसी भी स्ट्रीम में आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन
संस्थान की प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एमटेक कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। फॉर्म वेबसाइट 222.द्मह्वद्म.ड्डष्.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन भरा जा सकता है। भरे हुए फॉर्म के प्रिंट आउट को जरूरी दस्तावेज और फीस की रसीद के साथ आपके कोर्स के संबंधित डिपार्टमेंट, इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष या निदेशक कार्यालय में पहुंचाना है। फॉर्म को संस्थान तक भेजने के लिए रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल बेहतर होगा।

कैसे होगा चयन
एमटेक कोर्स की कुछ सीटें आवेदकों को गेट में मिले स्कोर के आधार पर भरी जानी हैं। शेष बची सीटों को क्वालीफाइंग परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट से भरा जाएगा। एमटेक कोर्स की अवधि दो साल है। क ोर्सेज के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट से देखी जा सकती है।

क्या हैं अवसर
इंजीनियरिंग की इन आधुनिक ब्रांचेज में एमटेक करने के बाद कॅरियर के कई अवसर खुल जाते हैं। रिसर्च में कॅरियर बनाने के इच्छुक फुल टाइम रिसर्च शुरू कर सकते हैं। उनके सामने विभिन्न कॉलेजों में पढ़ाने का भी अवसर रहता है। क्षेत्र की कंपनी से प्रोफशनल तौर पर जुड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image