17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रिपल आईटी से करें एमटेक, एमएस और पीएचडी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

हैदराबाद स्थित संस्थान ने मंगाए हैं एमटेक/ एमएस बाइ रिसर्च/पीएचडी के लिए आवेदन। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2016 रखी गई है।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Jan 24, 2016

iiit hyderabad campus

iiit hyderabad campus

जयपुर। साइंस-इंजीनियरिंग में उच्च शिक्षा लेने और शोध करने के इच्छुक लोग हैदराबाद स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में आवेदन कर सकते हैं। संस्थान ने कुल तीन प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आवेदन मंगवाए हैं, जिनमें चयन का मूल आधार संस्थान द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा को बनाया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश परीक्षा पीजीईई के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2016 है।

क्या है योग्यता
विभिन्न कोर्सेज की योग्यताएं इस प्रकार हैं-
एमटेक- बीई/बीटेक/बीआर्क/ एमसीए/ एमएससी-मैथ्स/ आईटी/ सीएस
एमएस - एमटेक वाली योग्यता। एमई/एमटेक कर चुके/ फाइनल ईयर के छात्र आवेदन करें।
पीएचडी- एमटेक वाली योग्यता। एमई/एमटेक के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स या इन कोर्सेज को कर चुके स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं।

देनी होगी परीक्षा
ट्रिपल आईटी के इन कोर्सेज में प्रवेश का प्रमुख आधार संस्थान द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा पीजीईई है। परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल 2016 को हैदराबाद और देश के चुनिंदा शहरों में किया जाना है। परीक्षा केंद्रों और अन्य संबंधित जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन
ट्रिपल आईटी के इन कोर्सेज में से किसी में भी आवेदन करने के लिए संस्थान की वेबसाइट 222.द्बद्बद्बह्ल.ड्डष्.द्बठ्ठ पर दिए पीजीईई पोर्टल पर फॉर्म सब्मिट करवाएं। इसके लिए एक प्री रजिस्ट्रेश फॉर्म और फिर मेन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। एप्लीकेशन फीस प्रति कोर्स 2000 रुपए है। इसके बाद प्रत्येक कोर्स के आवेदन के लिए आपको 50 रुपए प्रति कोर्स के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान होगा। इसका भुगतान ऑनलाइन/डीडी से करें। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2016 रखी गई है।

तीन प्रमुख कोर्स
एमटेक- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी, बायोइंफॉर्मेटिक्स आदि।
एमएस रिसर्च प्रोग्राम- सीएस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियङ्क्षरग, ईसी इंजीनियरिंग आदि।
पीएचडी- सिविल इंजीनियङ्क्षरग, बायोइंफॉर्मेटिक्स आदि।

एग्जाम पैटर्न
पीजीईई में बैठने वाले लोगों को कुल दो पेपर देने होंगे। पहला पेपर आवेदकों के जनरल एप्टीट्यूड को परखने के लिए होगा, जिसमें उनसे मैथ्स, रीजनिंग, प्रोग्रामिंग आदि के सवाल पूछे जाएंगे। दूसरा पेपर सब्जेक्ट पेपर होगा। पेपर 90-90 मिनट के होंगे।

ये भी पढ़ें

image