
nios open board,
NIOS Admission : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने अपनी कक्षा 10वीं और 12वीं में एडमिशन के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ने शनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने अपनी कक्षा 10वीं और 12वीं में एडमिशन के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए मंगवाए गए हैं। स्ट्रीम 1 के ब्लॉक 2 के जरिए आवेदक इन कक्षाओं में प्रवेश ले सकते हैं। यह स्ट्रीम नए आवेदकों के लिए खुली है। यह आवेदक अक्टूबर 2018 में पहली बार संस्थान द्वारा आयोजित पब्लिक एग्जामिनेशन दे पाएंगे। उल्लेखनीय है कि नेशनल ओपन स्कूल को सीबीएसई ने 1979 में शुरू किया था। वर्ष 2002 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसमें संशोधन करते हुए इसका नाम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) रख दिया।
NIOS Admission : क्या है योग्यता
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की कक्षा 10वीं में एडमिशन के लिए आवेदकों के पास कक्षा आठवीं का पास सर्टिफिकेट होना जरूरी है। वहीं एनआईओएस की कक्षा 12वीं में प्रवेश पाने के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने किसी मान्य बोर्ड से सेकेंडरी एग्जाम यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की हुई हो। आवेदकों के पास इसके लिए 10वीं कक्षा के पासिंग सर्टिफिकेट की कॉपी होनी चाहिए। इसके साथ ही सर्टिफिकेट की यह कॉपी किसी गजेटेड अफसर द्वारा अटेस्टेड होना चाहिए। इन शैक्षणिक योग्यताओं के साथ ही राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने अपनी कक्षा 10वीं और 12वीं में एडमिशन के इच्छुक आवेदकों के लिए आयु सीमा भी तय की है।
इसके तहत सेकेंडरी कोर्स यानी कक्षी 10वीं में दाखिले के इच्छुक आवेदकों की उम्र 31 जनवरी 2018 को 14 वर्ष होनी चाहिए यानी उनकी जन्मतिथि 31 जनवरी 2004 या उससे पहले की होनी चाहिए। कक्षा 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदकों की उम्र 31 जनवरी 2018 को 15 वर्ष होनी चाहिए यानी उनकी जन्मतिथि 31 जनवरी 2003 या उससे पहले की होनी अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक, आवेदन करने से पहले सभी शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओं को अवश्य पढ़ लें।
31 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
14 वर्ष होनी चाहिए उम्र आवेदकों की 10वीं के लिए।
15 वर्ष होनी चाहिए आवेदकों की उम्र 31 जनवरी 2018 को कक्षा 12वीं में प्रवेश के लिए।
15 मार्च 2018 के बाद लेट फीस के साथ भी आवेदन फॉर्म जमा नहीं कर सकेंगे।
600 रूपए देने होंगे बतौर एडमिशन फीस हर अतिरिक्त विषय के लिए।
NIOS Admission : कैसे करें आवेदन
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) की कक्षा 10वीं और 12वीं में एडमिशन पाने के इच्छुक व योग्य आवेदक संस्थान की वेबसाइट http://www.nios.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले आवेदकों को एक ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए संस्थान की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। उसके बाद उन्हें ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरना होगा और अपनी फोटोग्राफ अटैच करनी होगी। साथ ही आवेदकों को सही पोस्टल एड्रेस भी देना होगा जहां संस्थान द्वारा उन्हें आईकार्ड और सेल्फ लर्निंग मेटीरियल आदि भेजा जा सके। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही आवेदकों को रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा करवानी होगी। यह फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा करवाई जा सकती है।
क्या है एडमिशन फीस
एनआईओएस की कक्षा 10वीं और 12वीं में प्रवेश के लिए आवेदकों को एडमिशन फीस भी देनी होगी। पुरुष आवेदकों के लिए कक्षा 10वीं के सभी 5 विषयों की एडमिशन फीस 1485 रुपए होगी। कक्षा 12वीं के सभी 5 विषयों के लिए 1650 रुपए जमा कराने होंगे। महिला आवेदकों के लिए कक्षा 10वीं के सभी 5 विषयों की एडमिशन फीस 1210 रुपए और कक्षा 12वीं के सभी 5 विषयों की फीस 1375 रुपए होगी। एससी/एसटी, एक्स सर्विसमेन, पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों के लिए कक्षा 10वीं के सभी 5 विषयों की फीस 990 रुपए और कक्षा 12वीं की फीस 1075 रुपए होगी। सभी कैटेगिरी के आवेदकों को हर अतिरिक्त विषय के लिए 600 रुपए देने होंगे। इस एडमिशन फीस में एग्जामिनेशन फीस शामिल नहीं होगी। आवेदकों को अलग से यह फीस जमा करानी होगी।
ये हैं जरूरी तारीखें
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में एडमिशन के इच्छुक व योग्य आवेदक स्ट्रीम 1 के ब्लॉक 2 में प्रवेश के लिए 31 जनवरी 2018 तक बिना किसी लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 200 रुपए की लेट फीस के साथ आवेदक 1 फरवरी 2018 से 15 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक 400 रुपए की लेट फीस के साथ 16 फरवरी 2018 से 28 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 700 रुपए की लेट फीस के साथ 1 मार्च 2018 से 15 मार्च 2018 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। 15 मार्च 2018 के बाद कोई भी आवेदक आवेदन नहीं कर सकेगा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की स्ट्रीम 1 के ब्लॉक 2 की परीक्षाएं अक्टूबर या नवंबर 2018 में होंगी जिन्हें यह आवेदक पहली बार दे सकेंगे।
Published on:
06 Nov 2017 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
