
Nursing Assistant
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट को आप नर्सिंग सहायक भी कह सकते हैं। मेडिकल का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां नर्सिंग सहायक की जरूरत न होती हो। यदि आपमें भी सेवा करने का हौसला है तो इस फील्ड में कॅरियर बना सकते हैं। उसका काम अस्पताल की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना होता है। उसकी जिम्मेदारी शान्ति, सुरक्षा और स्वास्थ्य की जरूरतों पर ध्यान देने के साथ दैनिक रोगियों की देखभाल करना भी होती है। रोगियों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डॉक्टर्स, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के सहयोगी के तौर पर काम करते हैं। अस्पताल में काम करते हुए एक नर्स के समान जिम्मेदारी होती है, यहां तक कि किसी आपदा के वक्त इनकी जरूरत और जिम्मेदारी दोनों बढ़ जाती है।
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की होती है। सेवा ही इनकी पहचान है। जिस प्रकार एक मां अपने बीमार बच्चे की देखभाल करती है, ठीक उसी प्रकार जनरल ड्यूटी असिस्टेंट मां के रूप में काम करते हैं। एक जनरल ड्यूटी असिस्टेंट को रोगी की देखभाल का व्यावहारिक ज्ञान जरूर होना चाहिए, साथ ही सेवा का जज्बा भी जरूरी है। संवाद में कुशलता हो, शांत स्वभाव हो तो और भी बेहतर। इसके अलावा समय के प्रबंधन का खयाल रखना भी जरूरी है। जो लड़कियां या लड़के सोशल वर्क में कुछ करना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतरीन कॅरियर है। इस फील्ड में मरीजों की देखभाल को न सिर्फ ड्यूटी, बल्कि आत्मिक रूप से भी स्वीकार करने की जरूरत होती है। आजकल जितनी तेजी से हेल्थकेयर सेंटर्स का विकास हो रहा है, इससे असीम संभावनाओं के द्वार खुलने लगे हैं।
यह कोर्स आपके लिए कई नए रास्ते खोलता है। हेल्थ फिटनेस को लेकर लोगों में बढ़ती जागरुकता के मद्देनजर जनरल ड्यूटी असिस्टेंट या फिर नर्सिंग सहायक के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है। ऐसे बहुत से प्रोफेशन हैं, जो सीधे-सीधे सेवा सत्कार एवं देखभाल से जुड़े हुए हैं। सभी देशों में नर्सिंग कार्य प्रणाली के बारे में मौखिक या लिखित रूप में कुछ नियम-कानून बनाए गए हैं। धैर्य एवं अनुशासन के दायरे में रहते हुए नर्सिंग सहायक को टीम भावना के तहत काम करना होता है। विदेशों में भी जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की काफी डिमांड है। बतौर जनरल ड्यूटी असिस्टेंट आपको किसी भी अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक, हेल्थ डिपार्टमेंट, पुनर्वास गृहों, मिलिट्री ठिकानों, इंडस्ट्रियल हाउसेज, कारखानों, रेलवे और पब्लिक सेक्टर के मेडिकल डिपार्टमेंट, ट्रेनिंग इंस्टीटयूट आदि में काम करने का अवसर मिलता है।
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की पढ़ाई के दौरान आपको नर्सिंग प्रक्रियाओं, स्टोर कीपिंग, कार्डियक केयर, जैव चिकित्सा के साथ व्यवहार कुशलता जैसी महत्वपूर्ण बातों की उचित ट्रेनिंग दी जाती है। मानव सेवा के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवकों और युवतियों के लिए नर्सिंग सहायक भी बहुत ही अच्छा कॅरियर है। जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने के लिए आपकी न्यूनतम क्वालीफिकेशन 12वीं पास होना अनिवार्य है।
एक जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की आमदनी 10 हजार से शुरू होती है। लेकिन तजुर्बे के साथ साथ सैलेरी में इजाफा होता चला जाता है। अगर नर्सिंग में डिप्लोमा, डिग्री हासिल कर लेते हैं तो आपकी तरक्की होगी।
प्रमुख संस्थान
भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पुणे, महाराष्ट्र www.bharatividyapeeth.edu
श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई, छत्तीसगढ़, www.sscn.ac.in
दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली www.dpmiindia.com
केएमसीएच कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कोयंबटूर, तमिलनाडु www.kmchcon.ac.in
Published on:
21 Apr 2018 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
