जयपुर। यूनिवर्सिल कॉनसेप्ट मेंटल अरिथमेटिक सिस्टम (यूसीमास) द्वारा जयपुर में रविवार को 15वीं इंडियन यूसीमास अबेकस एण्ड मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता की प्राइज सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वर्गों में राष्ट्रीय तथा राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के श्रीगंगानगर में रहने वाले छात्र ओजस बब्बर को चैम्पियन ऑफ चैम्पियन घोषित किया गया। ओजस को 21000 रुपये का चेक और ट्रॉफी प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों से आए बच्चों को भी ग्रुप के हिसाब से विजेता घोषित किया। जिसमें बच्चों को ट्रॉफी प्रदान की गई।