16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईटी रुड़की से करें सिविल इंजीनियरिंग में पीएचडी

पीएचडी कोर्स में प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर मिलना है। संस्थान के इस कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2016 है।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Feb 23, 2016

Civil Engineering from IIT Roorkee

Civil Engineering from IIT Roorkee

जयपुर। सिविल इंजीनियरिंग जैसे पारंपरिक फील्ड से हाइड्रो एनर्जी जैसे आधुनिकतम फील्ड्स तक में शोध के इच्छुक लोग कर सकते हैं आईआईटी रुड़की में पीएचडी के लिए आवेदन। पीएचडी कोर्स पार्टटाइम करने के भी विकल्प हैं और फुलटाइम भी। आपको यह अपने फॉर्म में मेंशन करना होगा। पीएचडी कोर्स में प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर मिलना है। संस्थान के इस कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2016 है।

विज्ञान से जुड़े परंपरागत और आधुनिकतम क्षेत्रों में शोध करने के इच्छुक लोगों से आईआईटी रुड़की ने मंगवाए हैं आवेदन। संस्थान के पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू या सिर्फ इंटरव्यू में आवेदक के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाना है। इस कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2016 निर्धारित की गई है। फीस का भुगतान दो मार्च तक चालान के जरिए किया जा सकता है। चालान की प्रति और भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट संस्थान में भिजवाना होगा।

पार्ट टाइम/फुल टाइम
आईआईटी रुड़की का पीएचडी कोर्स पार्ट टाइम भी है और फुल टाइम भी। आप अपनी रुचि और समय की सुविधा के अनुसार इन दोनों में से किसी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। दोनों की योग्यताएं जरूर पढ़ लें।

क्या है अनिवार्य योग्यता
पीएचडी के लिए जिन स्ट्रीम्स में विकल्प दिए गए हैं, वे इस प्रकार हैं- आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, सिविल/केमिकल इंजीनियरिंग, अर्थक्वेक इंजीनियरिंग, हाइड्रोलॉजी आदि। पीएचडी प्रोग्राम्स में वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने संबंधित विषय में मास्टर्स किया हो और गेट/यूजीसी नेट/ सीएसआईआर नेट क्लीयर किया हो। योग्यता से जुड़ी कई बारीकियां भी हो सकती हैं, इसलिए आवेदन से पहले ब्रॉशर जरूर देख लें।

कैसे करें आवेदन
एप्लीकेशन फीस
आईआईटी रुड़की में आवेदन के लिए 222.द्बद्बह्लह्म्.द्गह्म्ठ्ठद्गह्ल.द्बठ्ठ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं और लॉगइन बनाएं। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें। पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको फीस भुगतान करना होगा। भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें क्योंकि इसे चालान की प्रति के साथ संस्थान भेजना है।

एप्लीकेशन फीस
फॉर्म भरने के बाद बैंक चालान का प्रिंट आउट लें और 200 रुपए (बैंक चार्ज अलग) एसबीआई में जमा करवाएं। एससी/ एसटी/ शावि के लिए यह राशि 100 रुपए है। इस चालान की बैंक द्वारा दी गई आईआईटीआर कॉपी फॉर्म के साथ लगाकर पीजी एडमिशन कार्यालय भेज दें। यह चार मार्च तक पहुंचाना है।

ये भी पढ़ें

image