16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (RCB) ने एमएससी-पीएचडी के लिए आवेदन आमंत्रित किए

RCB ने अपने पीएचडी (इंटीग्रेटेड) डिग्री प्रोग्राम एमएससी-पीएचडी इन बायोटेक्नोलॉजी के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Oct 02, 2017

RCB Faridabad

Regional Centre for Biotechnology

रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (RCB), फरीदाबाद ने अपने पीएचडी (इंटीग्रेटेड) डिग्री प्रोग्राम एमएससी-पीएचडी इन बायोटेक्नोलॉजी के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018 के लिए मंगवाए गए हैं।

क्या है योग्यता
सेंटर के इस इंटीग्रेटेड एमएससी-पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत माक्र्स के साथ साइंस, इंजीनियरिंग, मेडिसिन की किसी भी ब्रांच में बैचलर्स डिग्री होनी जरूरी है। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) कैटेगिरी के आवेदकों को इन माक्र्स में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा बैचलर्स डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे रहे या दे चुके आवेदक भी इस इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे होगा चयन
आरसीबी के इस इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए योग्य आवेदकों को जॉइंट ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर बायोलॉजी एंड इंटरडिसिप्लिनरी लाइफ साइंसेज (जेजीईईबीआईएलएस) की परीक्षा देनी होगी। इस जेजीईईबीआईएलएस की परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों का इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

जरूरी तारीखें और फीस
रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (आरसीबी) के पीएचडी (इंटीग्रेटेड) डिग्री प्रोग्राम एमएससी-पीएचडी इन बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए इच्छुक व योग्य आवेदक 31 दिसंबर 2017 तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं। इनके अलावा विदेशी अभ्यर्थी इस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए 31 मार्च 2018 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। प्रोग्राम के शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 23 जुलाई 2018 से होगी।

कैसे करें आवेदन
रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (आरसीबी) के पीएचडी (इंटीग्रेटेड) डिग्री प्रोग्राम एमएससी-पीएचडी इन बायोटेक्नोलॉजी में प्रवेश के लिए योग्य आवेदक सेंटर की वेबसाइट http://rcb.res.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही आवेदकों को 500 रुपए की एप्लीकेशन फीस भी जमा करवानी होगी। आवेदकों को यह आवेदन फीस ऑनलाइन ही जमा करनी होगी। एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों को आवेदन फॉर्म के साथ कोई आवेदन फीस जमा नहीं करवानी होगी।