scriptCLAT 2019 registrations आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू | Registrations for CLAT 2019 begins, apply till March 31 | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

CLAT 2019 registrations आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू

Common Law Admission Test (CLAT) 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है।

Jan 13, 2019 / 01:42 pm

जमील खान

CLAT 2019

CLAT 2019 Registration

Common Law Admission Test (CLAT) 2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2019 है। इस साल परीक्षा की जिम्मेदारी NLU, Cuttack (Odisha) की है। परीक्षा 12 मई, 2019 को होगी।

official website : clat.ac.in, clatconsortiumofnlu.ac.in

CLAT 2019 के लिए पाठ्यक्रम
-English : English comprehension, grammar, synonyms, antonyms, sentence correction, meaning of words, fill in the blanks

-Legal Aptitude : Constitutional law, jurisprudence and other law subjects such as contract, torts, criminal law, international law, IPR etc

-Mathematics : Basic arithmetic, algebra, trigonometry, sets, mensuration. (The syllabus will be on the basis of Class 10 standard)

-General Knowledge and Current Affairs : Indian Constitution, national current affairs, Indian geography and International current affairs

CLAT 2019 : पात्रता मानदंड
-जो उम्मीदवार पांच वर्षीय एकीकृत कानून की डिग्री हासिल करना चाहते हैं, उन्होंने न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास 12 पास कर रखी हो।

नोट : अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत रखे गए हैं। CLAT UG courses के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

-जो उम्मीदवार CLAT 2019 के जरिए postgraduate courses में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके रुरुक्च में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हो।

नोट : अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

CLAT 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर लॉग इन करें

-‘apply online’ लिंक पर क्लिक करें

-ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें

-सिस्टम द्वारा एक अंतरिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड उत्पन्न किया जाएगा

-अंतरिम पंजीकरण संख्या को लेकर उम्मीदवारों को ई-मेल और एसएमएस भेजा जाएगा

Home / Education News / Career Courses / CLAT 2019 registrations आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो