जयपुर। अगर आप मार्केट की डिमांड को देखते हुए अपनी पसंद का शानदार कॅरियर चुनना चाहते हैं, तो आपको हर सेक्टर में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में पता होना चाहिए। आजकल जॉब्स की दुनिया तेजी से बदल रही है। इसलिए एक गलत फैसला आपका कॅरियर बर्बाद भी कर सकता है। कॅरियर के कुछ कोर्सेज यूनीक होते हैं, तो कुछ कॉमन। आजकल न्यूक्लियर इंजीनियरिंग, विंड पावर सेक्टर आदि क्षेत्र में बेहतरीन कॅरियर के अवसर हैं। चुनिए ऐसा कोर्स जो बना सके शानदार कॅरियर।
ऑडियोलॉजिस्ट
देश में हेल्थकेयर सेक्टर तरक्की कर रहा है। इस कारण इस सेक्टर में नौकरी की काफी संभावनाएं हैं। इस सेक्टर में एक अलग तरह का कॅरियर है- ऑडियोलॉजिस्ट। जिस तरह पूरे देश में बोलने और सुनने की समस्या से परेशान लोग बढ़ रहे हैं, उससे ऑडियोलॉजिस्ट की मांग भी बढ़ी है। डिजिटल हियरिंग टेक्नोलॉजी के आने के बाद इस सेक्टर में काफी रोजगार है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियङ्क्षरग, मैसूर, क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज, वेल्लूर और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली से यह कोर्स कर सकते हैं। आप बीएससी का चार साल का कोर्स कर सकते हैं या ग्रेजुएशन के बाद स्पीच पैथोलॉजी में मास्टर डिग्री ले सकते हैं।
न्यूक्लियर इंजीनियरिंग
ऊर्जा संकट से निपटने के लिए परमाणु ऊर्जा की मदद लेनी होगी। ऐसे में न्यूक्लियर इंजीनियर्स की मार्केट में डिमांड है। आईआईटी कानपुर, आईआईटी बॉम्बे, होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट मुंबई और साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स, कोलकाता से आप न्यूक्लियर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं।
विंड पावर सेक्टर
एक अनुमान के मुताबिक 2020 तक देश में 65 गीगावाट पवन ऊर्जा पैदा होने लगेगी। इस सेक्टर में मैन्युफैक्चङ्क्षरग, प्रोजेक्ट डवलपमेंट, इंस्टालेशन और मैंटेनेंस जैसे कामों के लिए लाखों जॉब तैयार होने वाले हैं। विंड एनर्जी को समझने के लिए आईआईटी, रुड़की से पढ़ाई कर सकते हैं। यह फील्ड स्पेशलाइज्ड और इंडस्ट्री स्पेसफिक जॉब क्रिएट करने के लिए मशहूर है।