
delhi university cut off 2016
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी हो गई है। इसमें अभी भी कैंपस कॉलेजों में 50 से 60 फीसदी सीटें साली हैं। डीयू में रामजस, हिंदू, केएमसी, एसजीटीबी खालसा और हंसराज कॉलेज में छात्रों के लिए अभी भी दाखिला खिड़की खुली हुई है। इन कॉलेजिस में इकोनॉमिक्स, इंग्लिश ऑनर्स कोर्सेस में एडमिशन ओपन हैं। थर्ड कटऑफ लिस्ट में 0.25 से 3 फीसदी तक की राहत स्टूडेंट्स को दी गई है।
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की कट ऑफ 97.25 प्रतिशत
डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीकॉम ऑनर्स में 97.25 प्रतिशत जारी हुई है, इमसें पिछली कट ऑफ की तुलना में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है, जबकि इकोनॉमिक्स ऑनर्स में 0.5 प्रतिशत की कटौती के साथ 97.25 फीसदी कटौती जारी हुई है। ऐसे ही लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने अपनी कट ऑफ में 0.25 से लेकर 0.5 फीसदी तक गिरावट की है। यहां बीकॉम में 97.25, जर्नलिज्म में 97.25, इंग्लिश ऑनर्स 97, इकोनॉमिक्स ऑनर्स 97 और पॉलिटिकल साइंस में 96.75 फीसदी कट ऑफ जारी हुई है।
किरोड़ीमल कॉलेज में इन कोर्स के लिए भरी सीटें
किरोड़ीमल कॉलेज में गणित ऑनर्स में दाखिला कट ऑफ 96 से 95.75 फीसदी गई है। यहां बीकॉम और हिस्ट्री ऑनर्स में सीटें भर चुकी हैं। कॉलेज ने हिस्ट्री ऑनर्स की दूसरी कट ऑफ जारी नहीं की थी। रामजस कॉलेज में अपने यहां 0.75 से लेकर 1.75 फीसदी की गिरावट कट ऑफ में की है। यहां बीकॉम में दाखिला अब 95.5 फीसदी और बीकॉम ऑनर्स में दाक्षिला 96.5 फीसदी पर दिया जाएगा। कॉलेज के जूलॉजी, अंग्रेजी और बॉटनी ऑनर्स में दाखिला 96.5 फीसदी पर दिया जाएगा। कॉलेज के जूलॉजी, अंग्रेजी और बॉटनी ऑनर्स कोर्स में सीटें भर चुकी हैं। जबकि डीयू के आउट ऑफ कैंपस कॉलेज और महिला कॉलेजों की कट ऑफ में तीन फीसदी तक की गिरावट है।
Published on:
11 Jul 2016 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकॅरियर कोर्सेज
शिक्षा
ट्रेंडिंग
