16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IGNOU से कर सकते हैं हायर एजुकेशन का सपना पूरा

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) डिस्टेंस लर्निंग के जरिए हायर एजुकेशन का मौका देती है।

3 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Jun 03, 2018

IGNOU

IGNOU

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) डिस्टेंस लर्निंग के जरिए हायर एजुकेशन का मौका देती है। जो लोग घर पर रहकर या फिर नौकरी में रहकर पीजी या दूसरे कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए इग्नू एक बेहतरीन विकल्प है। यह दुनिया में डिस्टेंस लर्निंग की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटीज में से एक है। इग्नू के नए सत्र में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत इग्नू की ओर से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बैचलर्स प्रिपरेटरी डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018 के लिए मंगवाए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन या फिर नजदीकी रीजनल सेंटर से आवेदन फॉर्म लेकर भरकर जमा करवा सकते हैं। बता दें कि सभी कोर्सेज का नया एकेडमिक सेशन जुलाई 2018 में शुरू होगा।

इनकी होनी चाहिए जानकारी
अ गर आवेदक पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो फिर सबसे पहले उनको यूनिवर्सिटी की बेवसाइट http://online admission.ignou.ac.in/admission/ पर जाकर अवेेलेबल प्रोग्राम टेब पर क्लिक करना होगा और इच्छित प्रोग्राम को सलेक्ट करना होगा। इसके बाद सावधानी पूर्वक प्रोग्राम की डिटेल्स पढऩी होंगी, जिसमें इलेजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस डिटेल्स, प्रोग्राम की अवधि आदि चीजें शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें कॉमन प्रोस्पेक्टस 2017-18 भी डाउनलोड करना होगा और यूनिवर्सिटी के रूल्स (सेक्शन06) सावधानी पूर्वक पढऩे होंगे। आवेदक सेक्शन 1, 7, 8, 12,13 भी पढ़ सकते हैं। हालांकि, सभी आवेदक याद रखें कि जब भी वह यूजर नेम चुनें, यह 8 से 16 करेक्टर के बीच होना चाहिए। उनका पासवर्ड भी अल्फान्यूमेरिक होना चाहिए और 8 से 16 करेक्टर के बीच होना चाहिए। जरूरी जानकारी भरने के बाद आवेदकों को सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा जिससे आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ लें।

जरूरी चीजें

आवेदन फॉर्म भरना शुरू करने से पहले सभी आवेदकों के पास कुछ जरूरी चीजें पहले से तैयार होनी चाहिए। इनमें स्कैन्ड फोटो (100 केबी से कम), स्कैन्ड सिग्नेचर (100 केबी से कम), एज प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी, एज्युकेशन क्वालिफिकेशन की स्कैन्ड कॉपी (400 केबी से कम), कैटेगिरी (एस.सी., एस.टी., जनरल, ओबीसी आदि) सर्टिफिकेट की स्कैन्ड कॉपी (400 केबी से कम), बीपीएल सर्टिफिकेट की स्कैन्ड कॉपी (400 केबी से कम) शामिल हैं। आवेदन फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, एटीएमकार्ड (पीएनबी) के जरिए जमा करवाई जा सकती है। पेमेंट सफलता पूर्वक होने के बाद पेमेंट कन्फर्मेशन स्लिप भी मिलेगी। एक बार स्कैन्ड डाक्युमेंट अपलोड कर लें तो फिर नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करें। आवेदकों को आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू प्राप्त होगा। वह फॉर्म को सेव या प्रिंट कर लें।
यह भविष्य में रेफरेंस के काम आएगा।

ये हैं मुख्य बिंदु
बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम और सभी सर्टिफिकेट प्रोग्राम (सर्टिफिकेट इन रूरल सर्जरी (सीआरएस) और सर्टिफिकेट इन टीचिंग ऑफ प्राइमरी स्कूल मैथेमेटिक्स (सीटीपीएम) को छोडक़र) के लिए साल भर वॉक-इन-एडमिशंस होते हैं इसलिए आवेदक साल में कभी भी एडमिशन ले सकते हैं।

मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए एंट्रेस टेस्ट साल में दो बार आयोजित किए जाते हैं। पहला फरवरी के पहले रविवार को और दूसरा अगस्त के पहले रविवार को आयोजित होता है।

बीएड (बैचलर इन एजुकेशन) में प्रवेश नेशनल लेवल एंट्रेस टेस्ट के जरिए होता है।

इग्नू ने छात्रों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। छात्र 011-29572514 पर सुबह 9:30 बजे से शाम छह बजे तक फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है योग्यता
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से अलग-अलग कोर्स करने की योग्यता भी अलग-अलग है और उनकी अवधि भी अलग-अलग है। उदाहरण के तौर पर एमसीए प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए जरूरी है कि इच्छुक व योग्य आवेदकों ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई हो। इसके साथ ही उनके पास कक्षा 10+२ या फिर ग्रेजुएशन में मेथेमेटिक्स एक सब्जेक्ट के रूप में होना जरूरी है। यह न होने पर आवेदक को इग्नू से एमसीए के साथ बीसीएस-912 कोर्स साथ करके पास करना होगा। यूनिवर्सिटी के अन्य कोर्सेज के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यताएं वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

-15 जुलाई 2018 तक इच्छुक आवेदक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए फॉर्म ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं।

-5 % की छूट मिलेगी एसी/एसटी और पीडी स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए।

-67 रीजनल सेंटर्स हैं, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के पूरे देश में जिनमें 227 अकेडमिट प्रोग्राम चलाए जाते हैं।

-जुलाई 2018 सेशन के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

-कुछ खास कोर्सेज के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग भी हो सकती है।

-सेमेस्टर सिस्टम के तहत इग्नू की ओर से साल में दो बार टर्म एंड एग्जामिनेशन आयोजित होते हैं, एक बार दिसंबर में और दूसरी बार जून में।

-वर्ष 1985 में इग्नू की स्थापना की गई थी।