30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया था, अब 20 साल कारावास की सजा

आरोपी ने एक रिश्तेदार के घर में युवती को बंधक बनाकर रखा था। आरोपी युवक ने उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। बाद में युवक ने युवती को छोड़ दिया।

2 min read
Google source verification
युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया था, अब 20 साल कारावास की सजा

युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया था, अब 20 साल कारावास की सजा

झारखंड में दुमका की एक सत्र अदालत ने युवती को अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को जुर्माना के साथ बीस साल के कारावास की सजा सुनायी है। अदालत ने दोषी पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर दो साल की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। अपहरण और रेप के इस मामले में 11 गवाह अदालत में पेश किए गए।


अदालत में चली सुनवाई

दुमका के द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार मिश्रा की अदालत ने दोनों पक्षों की ओर से बहस सुनने के बाद दोषी सोमलाल मिर्धा को 20 साल की सजा सुनायी। अदालत ने दोषी पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर दो साल की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। वहीं, अदालत ने धारा 366 के तहत दोषी को 10 साल की सजा एवं 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर दोषी को एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। वहीं, भादवि की धारा 343 के तहत 2 साल की सजा सुनायी गई है। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। यह घटना जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र में हुई थी। इस मामले में सरकार की ओर से 11 गवाहों को पेश किया गया।


यह है मामला

पीड़िता की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी युवक सोमलाल मिर्धा ने 5 मार्च 2020 को युवती को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया। आरोपी ने एक रिश्तेदार के घर में युवती को बंधक बनाकर रखा था। आरोपी युवक ने उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। बाद में युवक ने युवती को छोड़ दिया। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को प्रकरण की जानकारी दी। बाद में परिजनों के साथ जाकर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था।

Story Loader