scriptमिड डे मील कटोरा लेकर भीख मांगने जैसा, बंद होना चाहिये, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री का बयान | Mid Day Meal and Begging Similar Om Prakash rajbhar statement | Patrika News
चंदौली

मिड डे मील कटोरा लेकर भीख मांगने जैसा, बंद होना चाहिये, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री का बयान

मंत्री जी ने कहा कांग्रेस ने देश में गरीबी की लाइन खींची, लाल पीला और सफेद कार्ड में उलझकर रह गए हैं लोग।

चंदौलीMar 03, 2019 / 09:01 am

रफतउद्दीन फरीद

Om Prakash rajbhar

ओम प्रकाश राजभर

चंदौली . उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने में माहिर हैं। आए दिन उनका कोई न कोई ऐसा बयान आ ही जाता है जो उन्हें मीडिया की सुर्खियों में ला देता है। राजभर ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरने वाला विवादित बयान दिया है। उन्होंने मिड डे मील की तुलना भीख से की है। सरकारी स्कूलों में बंटने वाले मिड डे मील को कटोरा लेकर भीख मांगना बताया है। उन्होंने मांग की है कि सरकार को मिड डे मील बंद कर देना चाहिये।
राजभर सोनभद्र की रॉबर्ट्संज विधानसभा में अपनी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से आयोजित कोन ब्लॉक बनाओ जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ने गरीबी की लाइन खींची है, जिससे देश के गरीब और लाल कार्ड, सफेद कार्ड और पीले कार्ड व आवास में ही परेशान रहते हैं। ये कार्ड उनकी पहचान बनकर रह गए हैं।
By Santosh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो