scriptतमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,115 नए मामले आए, कुल एक्टिव मामलों की संख्या 23,509 हुई | 2,115 new corona cases in TN, active cases go up to 23,509 | Patrika News
चेन्नई

तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,115 नए मामले आए, कुल एक्टिव मामलों की संख्या 23,509 हुई

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,000 पार
-30,000 से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात
-महानगर में अब तक 1 लाख 65 हजार से अधिक सैम्पल की हुई जांच
 

चेन्नईJun 19, 2020 / 08:34 pm

PURUSHOTTAM REDDY

2,115 new corona cases in TN, active cases go up to 23,509

2,115 new corona cases in TN, active cases go up to 23,509

चेन्नई.

महानगर में शुक्रवार को 12 दिवसीय लाकडाउन की शुरुआत हुई। इस लाकडाउन के पहले दिन राज्य भर में कोरोना संक्रमण के 2115 नए मामले सामने आए। अकेले चेन्नई में यह संख्या 1322 रही। इसमें 40 वे यात्री शामिल हैं जो अन्य राज्यों एवं देश से आए हुए हैं। राज्य में आईसोलेशन वार्ड समेत सक्रिय मामलों की संख्या 23,509 है। इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 54,449 हो गई है। राज्य में अब 83 कोविड 19 जांच सुविधाएं हैं।

पिछले 24 घंटों में 27,537 सैम्पल की जांच की गई। यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है। इसके अलावा 25,902 व्यक्तियों की जांच की गई। पिछले चौबीस घंटों में विभिन्न अस्पतालों से 1630 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। इस प्रकार अब तक 30,271 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमण से 41 और लोगों की मौत हुई। इसमें 15 लोगों की मौत निजी एवं 26 लोगों की मौत सरकारी अस्पताल में हुई।

इसमें से 31 लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। पिछले कुछ दिनों में हुई मौतों को भी सरकार ने शुक्रवार को बताया। इसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या 666 हो गई है।

चेन्नई में अब तक डिस्चार्ज-21,098

चेन्नई में कुल संक्रमित-38,327

चेन्नई में सक्रिय मामले-16,699

चेन्नई में अब तक मौत-529

चेन्नई में एक दिन में डिस्चार्ज-1412

चेन्नई में नए मामले-1,322

चेन्नई में एक दिन में मौत-28
चेन्नई में अब तक सैम्पल की हुई जांच-1,65,609

Home / Chennai / तमिलनाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,115 नए मामले आए, कुल एक्टिव मामलों की संख्या 23,509 हुई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो