scriptविधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का हुआ कोरोना जांच | CM, Deputy CM and MLAs test for Covid-19 ahead of assembly session | Patrika News
चेन्नई

विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का हुआ कोरोना जांच

लंबे समय के अंतराल के बाद आगामी 14 से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और पार्टी विधायकों ने शुक्रवार को कोरोना जांच कराया

चेन्नईSep 11, 2020 / 07:18 pm

Vishal Kesharwani

विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का हुआ कोरोना जांच

विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का हुआ कोरोना जांच


चेन्नई. लंबे समय के अंतराल के बाद आगामी 14 से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और पार्टी विधायकों ने शुक्रवार को कोरोना जांच कराया। हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष पी.धनपाल की अध्यक्षता मेंंं आयोजित हुए सलाहकार समिति की बैठक में सत्र शुरू होने से 72 घंटा पहले कोरोना परीक्षण कराने का सुझाव दिया गया था। इसके अलावा सत्र में शामिल होने वाले अधिकारियों और पत्रकारों को भी कोरोना परीक्षण कराना होगा। तीन दिनों तक आयोजित होने वाला सत्र वालाजा रोड पर स्थित कलैवनार आरंगम मेंं होगा, क्योंकि सेंट जॉर्ज फोर्ट में सामाजिक दूरी बनाते हुए 200 से अधिक विधायक नहीं बैठ पाएंगे।

 

कोरोना परीक्षण के बाद निगेटिव पाए जाने वालों को ही सत्र में जाने की अनुमति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले धनपाल ने कहा था कि 14 को विधानसभा सत्र सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस दौरान सदन के पूर्व सदस्य जे अन्बझगन और एच वसंतकुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। इसके अलावा कोरोना में मरने वालों और देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उसके बाद 15 को विभिन्न सरकारी विभाग के अनुदान को लेकर चर्चा होगी।

Home / Chennai / विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का हुआ कोरोना जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो