scriptअपने पूर्वज भामासा का अनुसरण कर रहा जैन समाज | Jain society following their ancestors Bamasa | Patrika News
चेन्नई

अपने पूर्वज भामासा का अनुसरण कर रहा जैन समाज

राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शुक्रवार को कहा कि जैन समाज अपने पूर्वज भामासा का अनुसरण अच्छी तरह से कर रहा है। यह बात उन्होंने जैन…

चेन्नईApr 25, 2019 / 12:07 am

मुकेश शर्मा

Jain society following their ancestors Bamasa

Jain society following their ancestors Bamasa

चेन्नई।राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शुक्रवार को कहा कि जैन समाज अपने पूर्वज भामासा का अनुसरण अच्छी तरह से कर रहा है। यह बात उन्होंने जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) चेन्नई चेप्टर के 13वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान कहीं।

रायपेट्टा स्थित म्यूजिक अकादमी में आयोजित जीतो के १३वें स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीतो सबका दिल जीतने वाला है। मैं भी जीतो का हिस्सा हूं। उन्होंने समाज के प्रति जीतो के काम की सराहना करते हुए कहा कि आप संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे है और हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे।

इस मौके पर व्यापार, सेवा, शिक्षा, उपलब्धि, युवा एवं महिला वर्ग में जीतो स्टार अवार्ड दिए गए। इस मौके पर जीतो के चेन्नई चेप्टर के चेयरमैन दौलत जैन, महासचिव निमिश टोलिया, फाउंडेशन कमेटी के चेयरमैन डीके जैन, अवार्ड कमेटी के चेयरमैन अभय श्रीश्रीमाल, नरेंद्र श्रीश्रीमाल, रविकांत चौधरी, गौतम बोकडिय़ा, कल्पेश बोकडिय़ा, राजेश भंसाली तथा निखिल सिंघी, अरिहंत गोठी, नरेश शाह, दिलीप खिंवसेरा, मनीष मरडिय़ा मौजूद थे।

इस मौके पर जीतो एपेक्स के चेयरमैन प्रदीप राठौड़, अध्यक्ष गणपत चौधरी, महासचिव अनिल जैन, श्रमण आयोग के चेयरमैन हिमांशु शाह उपस्थित थे।

इनको मिले जीतो स्टार अवार्ड

डा. सरिता जैन
डा. दिलीप धींग
डा. हरीश मेहता
डा. नितीन बोथरा
डा.राजेश सुराना

Home / Chennai / अपने पूर्वज भामासा का अनुसरण कर रहा जैन समाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो