scriptजीवन में कभी असफलताओं से न घबराएं | Never be afraid of failures in life | Patrika News
चेन्नई

जीवन में कभी असफलताओं से न घबराएं

– टीजेवी पट्टालम में हुआ विदाई समारोह

चेन्नईFeb 22, 2019 / 03:07 pm

Santosh Tiwari

Life,afraid,failures,never,

जीवन में कभी असफलताओं से न घबराएं


चेन्नई. तेरापंथ जैन विद्यालय पट्टालम की ओर से गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत प्रधानाचार्य आशा क्रिस्टी के स्वागत भाषण से हुई जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में निराशाओं को त्यागकर सकारात्मकता के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा दी। पत्राचारक सूरज धोका ने बताया कि पट्टालम विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का सम्मान मिला है। उन्होंने इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य का आभार जताया एवं सभी विद्यार्थियों से परीक्षा में अधिकतम अंक हासिल करने को कहा। धोका ने कहा जीवन में कभी असफलताओं से नहीं हारना एवं कभी भी निराशा से घबराना नहीं। एक लक्ष्य लेकर अग्रसर रहें। हर दिन में जीवन में कुछ सीखने को मिलता है। कक्षा अध्यापकों ने भी सभी विद्यार्थियों से जीवन में सकारात्मकता के साथ आग बढऩे को कहा। विद्यालय के चेयरमैन छगनमल धोका ने विद्यार्थियों को शुभकामना देने के साथ ही विद्यालय को मिले खिताब के लिए सभी को बधाई प्रेषित की।

Hindi News/ Chennai / जीवन में कभी असफलताओं से न घबराएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो