14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Lok Sabha Election Result 2024: मतगणना के बीच सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा का बड़ा बयान, कहा-भारी अंतर से जीत रही सपा

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही लखनऊ में सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले ही अपनी हार मान चुकी है।

लखनऊ

Vishnu Bajpai

Jun 04, 2024

Lok Sabha Election Result 2024: मतगणना के बीच सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा का बड़ा बयान, कहा-भारी अंतर से जीत रही सपा
Lok Sabha Election Result 2024: मतगणना के बीच सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा का बड़ा बयान, कहा-भारी अंतर से जीत रही सपा

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की गई। इस दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई। इसी बीच लखनऊ के मतगणना स्‍थल पर पहुंचे सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा ''आज हम लोग जीतेंगे क्योंकि जनता हमारे साथ है। सारे एग्जिट पोल झूठे थे, ये शेयर मार्केट में उछाल लाने के लिए और चुनाव आयोग के अधिकारियों को दबाव में लाने के लिए किया गया था। भाजपा अपनी हार पहले ही मान चुकी है।"

कौन हैं रविदास मेहरोत्रा?

रविदास मेहरोत्रा लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनका यह बयान तब आया है, जब लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने में मात्र कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। हालांकि रविदास मेहरोत्रा की बात में कितना दम है, ये तो फाइनल राउंड की वोटों की गिनती के बाद साफ हो जाएगा

यह भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य का आज तगड़ा इम्तिहान, क्या कहती है फलोदी और मुंबई सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

लेकिन उनका यह बयान लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में चर्चा का केंद्र जरूर बन गया है। बहरहाल लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के 81 मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्‍था के बीच मतगणना जारी है। डीजीपी प्रशांत कुमार सुरक्षा व्यवस्‍था की निगरानी खुद कर रहे हैं।