Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की गई। इस दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई। इसी बीच लखनऊ के मतगणना स्थल पर पहुंचे सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा ''आज हम लोग जीतेंगे क्योंकि जनता हमारे साथ है। सारे एग्जिट पोल झूठे थे, ये शेयर मार्केट में उछाल लाने के लिए और चुनाव आयोग के अधिकारियों को दबाव में लाने के लिए किया गया था। भाजपा अपनी हार पहले ही मान चुकी है।"
रविदास मेहरोत्रा लखनऊ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनका यह बयान तब आया है, जब लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने में मात्र कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। हालांकि रविदास मेहरोत्रा की बात में कितना दम है, ये तो फाइनल राउंड की वोटों की गिनती के बाद साफ हो जाएगा
लेकिन उनका यह बयान लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में चर्चा का केंद्र जरूर बन गया है। बहरहाल लखनऊ समेत पूरे प्रदेश के 81 मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है। डीजीपी प्रशांत कुमार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी खुद कर रहे हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
04 Jun 2024 09:31 am