scriptमहिला यात्री चप्पल में छिपाकर लाई ३९७ ग्राम सोना | The lady traveled 427 grams of gold in the slippers | Patrika News
चेन्नई

महिला यात्री चप्पल में छिपाकर लाई ३९७ ग्राम सोना

चेन्नई एयरपोर्ट पर जब्त

चेन्नईMar 05, 2019 / 04:44 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. चेन्नई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने श्रीलंका से आ रही एक महिला यात्री को सोने की तस्करी करते पकड़ा है। वह बिना ड्यूटी दिए सोना लेकर ग्रीन चैनल से निकल रही थी लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। महिला के पास से करीब १४ लाख रुपए का सोना बरामद किया गया है। यह सोना उसने अपनी चप्पल में छिपा रखा था। चप्पल की हील तोडक़र सोना बरामद किया गया।
कस्टम अधिकारियों के अनुसार महिला श्रीलंका के कोलंबो से श्रीलंकाई एयरलाइंस की फ्लाइट यूएल-१२५ आई थी। चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद धीरे-धीरे चलने की वजह से कस्टम अधिकारियों को उसपर शक हुआ। शक के आधार पर पूछताछ की गई, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बता दिया। उसकी चप्पल की हील के अंदर से सोने के छह बिस्कुट मिले जिनका वजन ३९७ ग्राम था ३९७ ग्राम था ।

Home / Chennai / महिला यात्री चप्पल में छिपाकर लाई ३९७ ग्राम सोना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो