scriptकंटेनर से हो रही थी मवेशियों की तस्करी, 85 गोवंश बरामद, 3 तोड़ चुके थे दम | Container was smuggling cattle, 45 cows were recovered, 3 were destroy | Patrika News
छतरपुर

कंटेनर से हो रही थी मवेशियों की तस्करी, 85 गोवंश बरामद, 3 तोड़ चुके थे दम

महोबा होते हुए कानपुर ले जाया जा रहा थाContainer was smuggling cattle, 45 cows were recovered, 3 were destroy

छतरपुरFeb 17, 2020 / 01:42 am

हामिद खान

Container was smuggling cattle, 45 cows were recovered, 3 were destroyed

Container was smuggling cattle, 45 cows were recovered, 3 were destroyed

नौगांव. जिले के कई क्षेत्र में गोवंश की तश्करी लगातार जारी है और इस पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते गो तश्करी करने वाले लोग आए दिन इस काम को अंजाम दे रहे हैं। इन लोगों द्वारा गोवंश को कंटेनर में ठूंस-ठूंस कर भर दिए जाते हैं जिससे कई की मौत भी हो जाती है। बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिलहरी के आगे एक कंटेनर को रोककर जांच की तो उसमें 85 नग गोवंश पाए गए।
इनमें तीन की मौत हो चुकी थी। जबकि कई मरणासन्न स्थिति में थे। पुलिस मामला दर्ज कर गोवंश को बुंदेलखंड गोशाला भेजा गया। जानकारी के अनुसार नौगांव थाना थाना प्रभारी एसआई अतुल झा, मनोज यादव, लुगासी चौकी प्रभारी अमित मिश्रा के साथ फोरलेन के रास्ते धामची पहुंचे और तेज स्पीड से आ रहे कंटेनर को रोकने की कोशिश की। लेकिन चालक ने पुलिस को देखकर वाहन को और तेज कर दिया। शक होने पर पुलिस ने अन्य लोगों के सहयोग से कंटेनर का पीछा किया। इसकी भनक लगते ही चालक पीएनसी कैंप के पास कंटेनर छोड़कर भाग गया। हालांकि कंटेनर के हेल्पर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। कंटेनर में गाय और बैल भरे थे। बताया जा रहा है कि इन्हें महोबा होते हुए कानपुर
ले जाया जा रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो