30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बिल के 7 करोड़ बकाया, स्मार्ट मीटर के जरिए मुख्यालय से काटे जा रहे कनेक्शन

बिजली विभाग ने शहर में बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आरडीएसएस योजना के तहत लगाए गए स्मार्ट मीटर के माध्यम से मुख्यालय से बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
electricity

बिजली दफ्तर

छतरपुर. बिजली विभाग ने शहर में बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आरडीएसएस योजना के तहत लगाए गए स्मार्ट मीटर के माध्यम से मुख्यालय से बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विभाग के अनुसार छतरपुर शहर में लगभग 7 करोड़ रुपए का बकाया है, जिसे लेकर कनेक्शन काटने का सिलसिला जारी है।

छह महीने में 12 हजार कनेक्शन काटे


बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत करैया ने बताया कि अगस्त से दिसम्बर तक लगभग 12 हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन स्मार्ट मीटर से काटे गए हैं। इनमें से 10 हजार उपभोक्ताओं ने बिलों का भुगतान किया है, जबकि 2 हजार उपभोक्ताओं ने अब तक भुगतान नहीं किया। इन बकाएदारों पर अब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और 620 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया जिनके खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 और 138 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

एफआईआर भी करा रहे दर्ज


बिजली चोरी के मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए, विभाग ने स्मार्ट मीटर की सहायता से कनेक्शन काटने और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके अलावा, चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। विभाग ने चेतावनी दी है कि बिलों का भुगतान न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और चोरी करने वालों को कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी।

इनका कहना है


जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिलों का भुगतान न करने के बावजूद बिजली का उपयोग किया जा रहा है, उन पर चोरी के प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपना बिल जमा करें ताकि बिजली की असुविधा से बचा जा सके।
अमर श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता