
बिजली दफ्तर
छतरपुर. बिजली विभाग ने शहर में बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आरडीएसएस योजना के तहत लगाए गए स्मार्ट मीटर के माध्यम से मुख्यालय से बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विभाग के अनुसार छतरपुर शहर में लगभग 7 करोड़ रुपए का बकाया है, जिसे लेकर कनेक्शन काटने का सिलसिला जारी है।
बिजली विभाग के सहायक अभियंता प्रशांत करैया ने बताया कि अगस्त से दिसम्बर तक लगभग 12 हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन स्मार्ट मीटर से काटे गए हैं। इनमें से 10 हजार उपभोक्ताओं ने बिलों का भुगतान किया है, जबकि 2 हजार उपभोक्ताओं ने अब तक भुगतान नहीं किया। इन बकाएदारों पर अब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और 620 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया जिनके खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 और 138 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
बिजली चोरी के मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए, विभाग ने स्मार्ट मीटर की सहायता से कनेक्शन काटने और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके अलावा, चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। विभाग ने चेतावनी दी है कि बिलों का भुगतान न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और चोरी करने वालों को कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी।
जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिलों का भुगतान न करने के बावजूद बिजली का उपयोग किया जा रहा है, उन पर चोरी के प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपना बिल जमा करें ताकि बिजली की असुविधा से बचा जा सके।
अमर श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता
Published on:
31 Dec 2024 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
