scriptराष्ट्रीय मतदाता दिवस: नए मतदाताओं को वितरित किए गए रंगीन इपिक कार्ड | National Voters' Day: Colorful Epic Cards distributed to new voters | Patrika News
छतरपुर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस: नए मतदाताओं को वितरित किए गए रंगीन इपिक कार्ड

शासकीय महाराजा महाविद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम
 

छतरपुरJan 26, 2020 / 01:12 am

हामिद खान

National Voters' Day: Colorful Epic Cards distributed to new voters

National Voters’ Day: Colorful Epic Cards distributed to new voters

छतरपुर. जिले में शासकीय महाराजा महाविद्यालय के शताब्दी हॉल में सुबह 11 बजे से 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोहित बुंदस के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मजबूत लोकतंत्र-सशक्त मतदाता की थीम पर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर 18-19 आयु वर्ग के नवीन मतदाताओं को रंगीन ईपिक कार्ड वितरित किए गए। इसके अलावा मतदाता दिवस की निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद और पेंटिंग प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का वाचन कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए पात्र मतदाताओं से आवेदन पत्र लिए गए। वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को निरंतर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।
समारोह में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चन्द्र, अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पियूष भट्ट, एसडीएम अनिल सपकाले, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एल. कोरी, डॉ. नारायण सिंह सहित महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुमति प्रकाश जैन द्वारा किया गया।

Home / Chhatarpur / राष्ट्रीय मतदाता दिवस: नए मतदाताओं को वितरित किए गए रंगीन इपिक कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो