scriptकोरोना स्क्रीनिंग में बरती जा रही लापरवाही | Negligence in Corona screening | Patrika News
छतरपुर

कोरोना स्क्रीनिंग में बरती जा रही लापरवाही

छतरपुर की एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का फोटो आया सामने
 

छतरपुरApr 03, 2020 / 01:41 am

हामिद खान

Negligence in Corona screening

Negligence in Corona screening

छतरपुर. एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर जिले में कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग जांच में लापरवाही किए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि अब जिले में स्क्रीनिंग के नाम पर सिर्फ दिखावा शुरु हो गया है और इस कार्य के लिए तैना किया गया अमला सिर्फ खानापूर्ती कर रहा है।
जानकारी के अनुसार मजदूरों का एक दल छतरपुर पहुंचा था जिसकी स्क्रीनिंग की जा रही थी लेकिन यह कार्य कर रही एक महिला स्वास्थ्यकर्मी तकरीबन 4 से 5 फीट की दूरी से कुर्सी पर बैठकर मशीन को मजदूर की ओर कर औपचारिकता निभाती नजर आईं। ऐसे में सवाल यह है कि यदि इस तरह की स्क्रीनिंग कराकर लोग गांव में पहुंचे और उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ तो यह जिले के लिए एक गंभीर समस्या हो सकती है।
इस मामले में जब सीएमएचओ डॉ. विजय पथौरिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच किए जाने वाले व्यक्ती का माथा मशीन से 5 से 7 इंच दूर होना चाहिए। फिलहाल जिन मजदूरों की इस तरह की जांच की गई है उनकी दोबारा जांच कराई जाएगी और यदि जांच गलत निकलती है तो लापरवाहों पर कार्रवाई होगी।

Home / Chhatarpur / कोरोना स्क्रीनिंग में बरती जा रही लापरवाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो