scriptबिना सेफ्टी किट के २४ घंटे ड्यूटी करने का आदेश, कैसे करें शिक्षक कोरोना से अपनी सुरक्षा | Order to do 24 hours duty without safety kit, how to protect yourself | Patrika News
छतरपुर

बिना सेफ्टी किट के २४ घंटे ड्यूटी करने का आदेश, कैसे करें शिक्षक कोरोना से अपनी सुरक्षा

२४ घंटे स्कूलों में रहकर करेंगे ड्यूटी, बाहर से आने वाले ग्रामीणों को जागरूक करने की जिम्मेदारी- लेकिन शिक्षकों को नहीं दी गई सुरक्षा किट, न ही ग्रामीणों के लिए मास्क, सेनेटाईजर की व्यवस्था- कोरोना वायरस को लेकर जारी किया आदेश

छतरपुरApr 03, 2020 / 09:42 am

Unnat Pachauri

बिना सेफ्टी किट के २४ घंटे की ड्यूटी कर रहे शिक्षक, कैसे करें कोरोना से खुद का बचाव

बिना सेफ्टी किट के २४ घंटे की ड्यूटी कर रहे शिक्षक, कैसे करें कोरोना से खुद का बचाव

छतरपुर। कोरोना वायरस ककी रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अभी व्यवस्थाऐं दुरस्त नहीं हो पा रही है। जिसके एक अप्रैल को कलेक्टर के निर्देश पर एक आदेश जारी किया है। जिसमें जिले के २३२ स्कूलों में २४ घंटे ड्यूटी देकर वहां पर भर्ती मरीजों और गांव के लोगों को कोरोनासे बचाव और आहर से आने वाले लोगों की व्यवस्था करने का आदेश जारी किया है। जिसको लेकर शिक्षक खासे परेशान हैं। शिक्षकों का कहना है कि वह २४ घंटे ड्यूटी देने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें अभी तक न तो कोरोना से बचाव के लिए किट मिली हे और न ही ग्रामीणों को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क सेनेटाईजर आदि मिली है। जानकारी के अनुसार १ अपै्रल को को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक आदेश जारी कर कहा गया है कि संबंधित लोकसेवक ड्यूटी स्थान पर 24 घंटे निवास बनाकर लॉकडाउन की अवधि में लोगों को जागरूक करें, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और सरपंच से समन्वय स्थापित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करवाना सुनिश्चित करें, कोई भी ग्रामवासी अगर नहीं मानता है तो डायल हंड्रेड पर सूचना दें, साथ ही लोगों को मास्क लगाने, हाथ धोने, सोशल डिस्टेंस के लिए समझाइश देने के साथ-साथ ग्राम व वार्ड के बाहर से आए व्यक्तियों को की जानकारी एकत्र करने व जानकारी जनशिक्षक को प्रदान करने की जिम्मेदारी रहेगी। साथ ही कहा कि इस आदेश का पालन नहीं करने पर की स्थिति में संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। जिसके बार से सभी शिक्षकों में सख्ते में हैं। शिक्षकों का कहना है कि वह ड्यूटी करने के लिए पूरी तरह से तैया हैं लेकिन उनके लिए पहले सेफ्टी किट दी जाएं और लोगों के लिए मास्क, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था की जाए। उनका कहना है कि बिना सेफ्टी किट के उन्हें कोरोना का संक्रमण होने की आशंका है। शिक्षक संघ द्वारा कहा कि जिनकी ड्यूटी लगाई गई है उनकी सुरक्षा के लिए सेफ्टी किट और गांव वालों के लिए जिन्हें आदेश का पालन करवाना है, साथ ही जिन लोगों को कोरोंटाइन सेंटर में भर्ती करना है उनके लिए भी सेफ्टी किट बहुत जरूरी है। शासन द्वारा पूर्व ही वितरण किया जाना चाहिए। कहा कि बिना सामग्री के गांव वालों को कैसे जागरूक किया जा सकता है। गांव वाले मास्क और सेनेटाइजर कहां से लाएंगे।
इनका कहना है
किसी को भी समझाने के लिए सेफ्टी किट की आवश्यता नहीं होती है, एक मीटर की दूरी पर खडे होकर समझाया जा सकता है। इसके मास्क की आवश्यकता है तो पंचायत द्वारा उपलब्ध कराने के लिए कहा जाएगा।
शीलेंद्र सिंह, कलेक्टर, छतरपुर

Home / Chhatarpur / बिना सेफ्टी किट के २४ घंटे ड्यूटी करने का आदेश, कैसे करें शिक्षक कोरोना से अपनी सुरक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो