scriptदो लाख 63 हजार पाठ्यपुस्तक तथा 75 हजार वर्कबुक नहीं बंटी, जानें वजह | 2 lakh 63 thousand textbooks and 75 thousand workbooks not distributed | Patrika News
छिंदवाड़ा

दो लाख 63 हजार पाठ्यपुस्तक तथा 75 हजार वर्कबुक नहीं बंटी, जानें वजह

– जिले के सैकड़ों विद्यार्थियों को नहीं मिल सका लाभ, विभागीय जिम्मेदार नहीं दिखा रहे गंभीरता

छिंदवाड़ाJul 09, 2020 / 11:42 am

Dinesh Sahu

Private schools have started online education, poor parents do not have smartphones so children of RTE are being deprived ...

निजी स्कूलों ने शुरू कराई ऑनलाइन पढ़ाई, गरीब पालकों के पास नहीं है स्मार्टफोन इसलिए आरटीई के बच्चे हो रहे वंचित …

छिंदवाड़ा/ राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। लेकिन अब तक जिले के सैकड़ों विद्यार्थियों तक पाठ्य पुस्तकें एवं वर्क बुक पहुंचाने में बीआरसी, जनशिक्षक समेत अन्य जिम्मेदार नाकाम साबित हुए है। जिले के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में एक लाख 71 हजार विद्यार्थियों के नाम दर्ज है, जिन्हें 36 तरह के विषयों का अध्ययन कराया जाता है।
बताया जाता है कि जिला शिक्षा केंद छिंदवाड़ा ने शासन से 9 लाख 21 हजार 628 पाठ्यपुस्तकों की मांग की थी, जिसमें से 8 लाख 76 हजार 969 किताबें प्राप्त हुई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में 30 प्रतिशत किताबें व वर्कबुक ही बांटी गई है। इसके तहत जिले में 2 लाख 63 हजार 90 किताबें और 75 हजार 648 वर्कबुक बांटना शेष है।

हिन्दी और गणित की दी जाती है वर्कबुक –


शासन स्तर से बच्चों के अध्ययन के लिए हिन्दी और गणित विषय की वर्कबुक प्रदान की जाती है, जिसमें बच्चे लेखन कार्य करते है।

फैक्ट फाइल –


विकासखंड कुल मांग प्राप्त बुक वर्कबुक (कक्षा 3 से 8 तक)


1. अमरवाड़ा 81529 78332 24190
2. बिछुआ 46335 45556 14014
3. छिंदवाड़ा 92411 84752 28692
4. चौरई 73643 68301 22192
5. हर्रई 92252 90535 28542
6. जुन्नारदेव 149429 143998 23058
7. मोहखेड़ 74061 68474 22374
8. पांढुर्ना 72685 65337 21784
9. परासिया 110947 110310 34156
10. सौंसर 39511 36223 5999
11. तामिया 88825 85111 27172

Home / Chhindwara / दो लाख 63 हजार पाठ्यपुस्तक तथा 75 हजार वर्कबुक नहीं बंटी, जानें वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो