script9 माह 251 शिशु और 6 महिला की मौत, जानें वजह | 9 months 251 children and 6 women's death, cause reason | Patrika News
छिंदवाड़ा

9 माह 251 शिशु और 6 महिला की मौत, जानें वजह

जिला अस्पताल में बदइंतजामी: कम स्टाफ व दबाव ज्यादा मुख्य वजह, नौ माह में 251 शिशुओं की मौत
 

छिंदवाड़ाNov 08, 2018 / 12:07 pm

Dinesh Sahu

9 months 251 children and 6 women's death, cause reason

9 months 251 children and 6 women’s death, cause reason

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल में कर्मचारियों की कमी मरीजों के लिए घातक बनती जा रही है। क्षमता से अधिक मरीजों के आने से उचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना मुश्किल होता जा रहा है। यही वजह है कि बीते नौ माह में 251 शिशु दम तोड़ चुके हैं, जबकि इसी बीच 6 महिलाओं की भी मौत हो गई।

जिला अस्पताल के मॉडल मेटर्निटी विंग की वर्तमान में क्षमता 120 पलंग की है और हर दिन 70 से 80 मरीज भर्ती होते हैं, जबकि 40 से 50 मरीज डिस्चार्ज होते हैं। सीजर वाले मरीजों को एक सप्ताह भर्ती रखना आवश्यक होता है, लेकिन कई बार स्थिति को देखते हुए पांच दिन में ही डिस्चार्ज कर दिया जाता है। सामान्य डिलेवरी के केस में भी एक दिन तो मरीज को रखा जाता है।
इसके अलावा शिविर, एनीमिया पीडि़त, एएनसी मरीज, डे-नाइट ड्यूटी, सीएचसी-पीएचसी मॉनिटरिंग आदि कार्य भी 15 स्टाफ नर्सों के ही भरोसे है। हालांकि मातृ-शिशु मृत्यु की वजह सीवियर एनीमिया, लापरवाही, कमजोरी, ब्लडप्रेशर समेत अन्य समस्याएं भी होती हंै।

क्या कहते है आंकड़े


जिला अस्पताल के अनुसार जनवरी से सितम्बर 2018 तक कुल 251 शिशुओं की मौत हुई है। इनमें से 146 बालक तो 105 बालिका शामिल हैं। इसी बीच छह महिलाओं ने भी विभिन्न कारणों से दम तोड़ दिया। नौ माह में आए कुल मरीजों की संख्या 17926 दर्ज की गई। इनमें 2046 अन्य स्वास्थ्य केंद्र से रैफर किए गए केस शामिल हैं। इस बीच 1959 सीजर ऑपरेशन तथा ५९५९ सामान्य प्रसव किया गया है।

बीते नौ माह में जिला अस्पताल के आंकड़े


माह कुल भती नार्मल डिलेवरी सीजर डिलेवरी कुल मृत शिशु मृत महिला रैफर मरीज
जनवरी 1860 600 190 23 00 238
फरवरी 1971 662 199 25 01 244
मार्च 2111 733 203 27 00 215
अप्रैल 1961 641 191 34 01 353
मई 1999 707 203 27 00 224
जून 1818 616 224 24 01 240
जुलाई 2088 665 247 30 02 286
अगस्त 2130 690 249 30 01 192
सितम्बर 1988 645 253 31 00 154

Home / Chhindwara / 9 माह 251 शिशु और 6 महिला की मौत, जानें वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो