scriptनरवाई जलाई तो दर्ज हो गई एफआइआर | Burning of Narwari is recorded then FIR | Patrika News
छिंदवाड़ा

नरवाई जलाई तो दर्ज हो गई एफआइआर

अनुविभागीय के सभी पटवारी और अधिकारियों को सख्त निर्देश

छिंदवाड़ाApr 17, 2019 / 05:01 pm

sunil lakhera

Burning of Narwari is recorded then FIR

नरवाई जलाई तो दर्ज हो गई एफआइआर

अमरवाड़ा . जिले के अमरवाड़ा तहसील अंतर्गत नरवाई जलाने पर इन दिनों प्रशासन सख्त नजर आ रहा है।
अनुविभागीय अधिकारी मधुवन्त धुर्वे ने इस संबंध में अनुविभागीय के सभी पटवारी और अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर नरवाई जलाने वाले खेत एवं भूमि स्वामियों को जानकारी मांगी गई है इसके आधार पर खेत में नरवाई जलाई पाई गई तो उनके विरुद्ध पुलिस एफ आइआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाना को भी प्रकरण कायम करने के निर्देश जा रहे हैं। नरवाई जलाने वाले खेतों के भू स्वामियों पर सम्बंधित धारा की कार्रवाई की जा रही है।
झोलाछाप की भरमार- विकासखंड सौंसर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। प्रत्येक गांव में एक दो झोलाछाप बंगाली डॉक्टर अपनी दुकान चला रहे हैं और ग्रामीण जनता को लूटने का कार्य कर रहे हैं। इन झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के पास ना कोई डिग्री है और न ही रजिस्ट्रेशन नंबर। क्षेत्र के बोरगांव, खैरीतायगांव तीनखेड़ा, पारडसिंगा, कबर पीपला, सातनूर सावंगा आदि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप का क्लीनिक है। ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग के जिम्मेदारों से क्षेत्र का दौरान इन झोलाछाप पर कार्रवाई की मांग की है।

Home / Chhindwara / नरवाई जलाई तो दर्ज हो गई एफआइआर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो