scriptबुराई रूपी होलिका का किया दहन | Burning of the evil hologi, burning on Dhorendi today, coloring and gu | Patrika News
छिंदवाड़ा

बुराई रूपी होलिका का किया दहन

गीत संगीत की महफिल के साथ इसका आनंद भी कई जगह दिखेगा

छिंदवाड़ाMar 23, 2019 / 12:13 pm

chandrashekhar sakarwar

patrika

बुराई रूपी होलिका का किया दहन, धुरेंडी पर आज बरसेगा रंग और गुलाल

छिंदवाड़ा. जिलेभर में गुरुवार को धुरेंडी पर्व पर जमकर रंग और गुलाल बरसेगा।
सुबह से मस्तानों की टोलियों द्वारा धुरेंडी पर्व पर रंग-गुलाल के साथ रंगों के इस त्योहार को मनाया जाएगा। गली-मोहल्लों में लोग टोलियों के साथ निकलकर एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाएंगे तो गीत संगीत की महफिल के साथ इसका आनंद भी कई जगह दिखेगा। इससे पहले बुधवार की रात शहर सहित पूरे जिले में होलिका का दहन
किया गया।
शहर में सार्वजनिक चौराहों के साथ मोहल्लों और कॉलोनी वासियों ने रात को होली जलाई और इस रंगबिरंगी पर्व की बधाई एक दूसरे को रंग और गुलाल मनाकर मनाई। बुराई रूपी होलिका का दहन पूरे शहर में किया गया। लोगों की पूजा अर्चना के बाद होलिका
जलाया गया।
इसके बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हुआ। एक दूसरे पर जमकर रंग और गुलाल उड़ाया गया।
रात तक बाजार रहे गुलजार
होली पर रंग,गुलाल,
पिचकारी और चेहरे मुखौटे खरीदने के लिए देर रात तक बाजार खुले रहे। इतवारी, बुधवारी,मोहबे मार्केट,
शनिचरा, बस स्टैंण्ड सहित अन्य बाजार क्षेत्रों में सैकड़ों दुकानें लगी । बाजारों में तरह-तरह की पिचकारियों के साथ ही मुखौटो,हार्न की जमकर
मांग रही।

Home / Chhindwara / बुराई रूपी होलिका का किया दहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो