scriptCollege News:पीजी कॉलेज में जिलास्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत सांगीतिक विधा | College | Patrika News
छिंदवाड़ा

College News:पीजी कॉलेज में जिलास्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत सांगीतिक विधा

सांगीतिक विधाओं में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
 

छिंदवाड़ाOct 13, 2019 / 11:55 am

chandrashekhar sakarwar

College News:पीजी कॉलेज में जिलास्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत सांगीतिक विधा

College News:पीजी कॉलेज में जिलास्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत सांगीतिक विधा

छिंदवाड़ा शासकीय पीजी कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य डॉ. गोपाल जायसवाल के मार्गदर्शन में युवा उत्सव के अंतर्गत जिलास्तरीय सांगीतिक विधाओं का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अमिताभ पांडे ने विद्यार्थियों को सम्बोधित भी किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य युवाओं को संस्कारवान, विचारवान एवं बहुमुखी प्रतिभा का धनी
बनाना है।
डॉ. अमर सिंह ने कहा कि संगीत एक ऐसी विधा है जो हैवान से इंसान बनाती है। डॉ. टीकमणी पटवारी ने कहा कि इस प्रकार की सांस्कृतिक स्पर्धाओं से युवाओं में सृजनात्मकता एवं स्पर्धात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है, साथ ही ये आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संवर्धित करते हैं। इसके पश्चात सांगीतिक विधाओं में जिले के विभिन्न कॉलेज के चयनित विद्यार्थियों ने प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. टीकमणी पटवारी, डॉ. मीनाक्षी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में जिले के सभी कॉलेजों के युवा उत्सव प्रभारी एवं उनके प्रतिभागी उपस्थित रहे। निर्णायक संगीत कॉलेज प्राचार्य मृदुला शर्मा, शिक्षक धर्मेंद्र विश्वकर्मा, चित्रलेखा सहारे रहे।

Home / Chhindwara / College News:पीजी कॉलेज में जिलास्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत सांगीतिक विधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो