scriptExemplary ; 65 यूनिट रक्तदान, 30 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजे | Exemplary : Blood donation and health checkup camp organized | Patrika News
छिंदवाड़ा

Exemplary ; 65 यूनिट रक्तदान, 30 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजे

टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चांद का कार्यक्रम : विधायक सुजीत सिंह चौधरी ने कहा- रक्तदान महादान है

छिंदवाड़ाOct 15, 2019 / 12:17 am

Rajendra Sharma

Exemplary : Blood donation and health checkup camp organized

Exemplary : Blood donation and health checkup camp organized

छिंदवाड़ा/ टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चांद के तत्वावधान में एवं छिंदवाड़ा की सामाजिक संस्था हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी, लायंस क्लब ग्रेटर के सहयोग से रक्तदान एवं स्वास्थ्य, नेत्र जांच शिविर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांद में सोमवार को आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ सुबह 10.30 बजे किया गया। कार्यक्रम विधायक चौधरी सुजीत सिंह के मुख्य आतिथ्य, डीइओ अरिवंद चौरागड़े की अध्यक्षता एवं सांसद प्रतिनिधि भारती ऋषि वैष्णव, राष्ट्रपति पुरुस्कार शिक्षक पंडित शिवनारायण शर्मा, पूर्व सरपंच देवेंद्र पटेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद अयोद्धि के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 65 यूनिट रक्त- दान हुआ। लायंस क्लब परासिया के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया और मोतियाबिंद के चिह्नित 30 मरीजों को तत्काल एम्बुलेंस से परासिया नेत्र अस्पताल में ऑपरेशन के लिए साथ में ले जाया गया।
शिविर में टीचर्स वेलफेयर सोसायटी संरक्षक प्रदीप जैन, मार्गदर्शक सुभाष पराडकऱ, अध्यक्ष पोहपसिंग वर्मा, हजारी लाल जैन, राजेश चंद्रवंशी, हरीश शर्मा, काली बाई, उषा ठक्कर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी के सौजन्य से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें छिंदवाड़ा के विशेषज्ञ डॉ. सचिन बत्रा, डॉ. कान्हा अग्रवाल, डॉ. हितेश मिश्रा, डॉ, मोरेश्वर विश्वकर्मा, डॉ. एमके बंदेवार, डॉ. एनके सोमकुंवर, डॉ. डीएस चौरे, डॉ. संजय अहिरवार ने सेवाएं दीं। साथ ही ब्लॉक मेडिकल को टीम भी उपस्थित रही। सोसायटी सचिव राकेश मालवीय ने सोसायटी के मूल उद्देश्य के तृतीय बिंदु समाज को केंद्रित कर रक्त- दान की जागरुकता के लिए शिविर आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिविर में उपाध्यक्ष नीलिमा ठाकुर, रहेशचंद्र उइके, प्रवक्ता राजू चौरसिया, देवीलाल सोनी, परेश वर्मा, एचआर चौधरी, नितेन्द्र गिरी गोस्वामी, मनीषा ठाकुर, श्यामकुमारी ठाकुर, रश्मि वर्मा, महेश सोनी, सुरेश विश्वकर्मा, रघुनाथ वर्मा, लेखराम सोलंकी, जयदेव सरयाम, ललिता वर्मा सहित टीचर्स वेलफेयर सोसायटी के सदस्य व शिक्षक उपस्थित थे। अंत में प्राचार्य विमला भारती ने आभार व्यक्त किया।

Home / Chhindwara / Exemplary ; 65 यूनिट रक्तदान, 30 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो